Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ इस वक्त काफी दिलचस्प चल रहा है। नेहल जो कुछ दिनों के लिए सीक्रेट रूम चली गई थीं, उन्होंने वापस आते ही कई लोगों के चेहरे से नकाब हटाया है। अब वीकेंड का वार भी कापी मजेदार होने वाला है, सलमान खान कई घरवालों की क्लास लगाने वाले हैं। इसके साथ ही गौहर खान भी इस हफ्ते अपने पति जैद दरबार के बड़े भाई अवेज को सपोर्ट करने आ रही हैं। शो का प्रोमो आ चुका है और इसमें वो अवेज से शिकाय करती दिख रही हैं और अमाल मलिक पर भड़कती दिख रही हैं।
गौहर खान ने अमाल मलिक को ‘दोगला’ कहा है। गौहर खान ने बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में ये टिप्पणी की, जहां उन्होंने अमाल मलिक के व्यवहार पर सवाल उठाया और कहा कि वो किसी के नहीं हैं। इसके अलावा, गौहर खान ने अमाल मलिक की भाषा और उनके बर्ताव पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि अमाल मलिक को अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए और सबका सम्मान करना चाहिए।
प्रोमो में दिखाया गया कि सलमान खान ने अवेज से कहा, “मैं आपकी मदद तभी कर सकता हूं, जब आप खुद की मदद करेंगे। जैसा आप पूरे हफ्ते अपने मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते हैं, मैं भी उसी तरह कुछ नहीं बोलूंगा।” इसके बाद ‘बिग बॉस 7’ विनर गौहर खान की एंट्री होती है और वो अवेज से कहती हैं, “आपको यहां पर क्या हो रहा है, अवेज? अगर आप अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा? आप बिल्कुल चुप हो, जहां पर असल में आपको बोलना चाहिए। अगर आप खुद में ही खोए रहेंगे तो इस शो में आपका कोई मौका नहीं मिलेगा जीतने का।”
यह भी पढ़ें: जब इस वजह से शाहरुख खान के सामने रो पड़े थे यश चोपड़ा, अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर के लिए की थी 1 रुपये में फिल्म
अमाल को बताया दोगला
गौहर खान ने इसके बाद अमाल मलिक के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “अमाल, आपका जो कैरेक्टर आ रहा है बहुत ज्यादा दोगला आ रहा है, और आप किसी के नहीं हैं।”
यह भी पढ़ें: ‘वह मेरे पीछे पड़ी थी’, श्रीदेवी चाहती थीं बोनी कपूर करवा लें हेयर ट्रांसप्लांट, निर्माता बोले- मुझे बाल लगाने की…
इसके अलावा सीक्रेट रूम से वापस आईं नेहल भी इस वीकेंड का वार में काफी ज्यादा दिखने वाली हैं। सलमान उनसे उन तीन कंटेस्टेंट के असली चेहरे दिखाने को कहेंगे जिनकी असलीयत उन्हें सीक्रेट रूम में दिखी। इस पर नेहल सबसे पहले तान्या, जीशान और फिर बसीर का नाम लेंगी।