बिग बॉस 19 फिनाले के करीब है और जल्द ही इस सीजन का विनर मिलने वाला है। फिनाले से पहले शो के बचे हुए कंटेस्टेंट्स के लिए फैमिली वीक रखा गया था। ये फैमिली वीक अशनूर कौर और कुनिका सदानंद के लिए बहुत ज्यादा भावुक रहा।
बिग बॉस के फैमिली वीक में कुनिका से मिलने उनकी पोतियां आई थीं। कुनिका को देखकर उनकी पोतियां दौड़ते हुए आईं और उन्हें गले लगा लिया, दादी और पोतियों के बीच इस प्यार को देखकर लोग इमोशनल हो गए।
प्रमो देखने के बाद लोग कुनिका का सपोर्ट कर रहे हैं और उनकी परवरिश की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पतियों से भले कुनिका को प्यार नहीं मिला लेकिन बच्चों और पोतियों से उन्हें खूब प्यार मिल रहा है।
सलमान खान और शाहरुख खान ने शादी में किया ‘ओ ओ जाने जाना’ पर डांस, फैंस ने कर दी ये डिमांड
कुनिका बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हुआ करती थीं, मगर शादी के बाद उनके एक्टिंग करियर पर ब्रेक लग गया। कुनिका ने दो शादियां की और उनके दो बेटे हुए, उनकी दोनों शादियां असफल रहीं मगर उन्होंने हार नहीं मानी। उन्हें आज भी सच्चे प्यार की तलाश है।
जहां कुनिका अपनी पोतियों को देखकर इमोशनल हुईं वहीं अशनूर कौर के पिता बिग बॉस हाउस में आए थे। आने वाले एपिसोड में फरहाना की मम्मी नजर आएंगी। मां को देखकर फरहाना इमोशनल हो जाती हैं और दोनों मां-बेटी गले लगकर खूब रोती हैं।
‘देर हो गई’, अमिताभ बच्चन ने फिर किया क्रिप्टिक पोस्ट, यूजर्स ने बिग बी से पूछे कई सवाल
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा, तब तक सलमान खान अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग शुरू कर चुके होंगे। खबर है कि अब शो में कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं होगी, बचे हुए कंटेस्टेंट्स में से ही कोई एक अब बिग बॉस 19 का विनर बनेगा।
