Bigg Boss 19 Eviction Voting Results: ‘बिग बॉस 19’ का फैमिली वीक खत्म हो गया है और वीकेंड का वार होने वाला है। आज सलमान खान शो के बचे हुए कंटेस्टेंट्स से मिलने वाले हैं और कौन एलिमिनेट होने वाला है, इसका भी खुलासा होने वाला है। बिग बॉस के घर के अंदर यह हफ्ता वाकई यादगार रहा, क्योंकि सभी के घरवाले आए और कंटेस्टेंट के आपसी रिश्तों पर भी इसका अच्छा असर पड़ा। मगर फैंस के दिमाग में एक ही सवाल है कि इस हफ्ते आखिर कौन बाहर होने वाला है।
‘बिग बॉस 19’ में हल्के-फुल्के पलों के बीच, सभी घरवालों में डर का माहौल है। शहबाज बदेशा को छोड़कर, सभी कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं। गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट और मालती चाहर डेंजर जोन में हैं।
वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान ‘बिग बॉस 19’ से कौन बेदखल होगा, यह जानने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी की निगाहें आने वाले एपिसोड पर हैं। सलमान खान ने अपने दबंग टूर के कारण पिछले हफ्ते शूटिंग से ब्रेक लिया था और इस हफ्ते वो फिर वापस नजर आने वाले हैं। ‘बिग बॉस 19’ में अमाल मलिक और शहबाज बदेशा के कमेंट को संबोधित करने से लेकर फरहाना भट्ट पर चुटकी लेने तक, सलमान खान ने मौजूदा हफ्ते में प्रतियोगियों को उनकी हरकतों के लिए फटकार लगाई। दिलचस्प बात यह है कि वह अमाल की हरकतों से खुश नहीं हैं और यहां तक कि WKV पर एक विशेष सेगमेंट के दौरान उन्हें नजरअंदाज भी किया।
यह भी पढ़ें: कभी 70 हजार रुपये थी फीस, आज प्रीमियम कार कलेक्शन के साथ करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कार्तिक आर्यन
यह भी पढ़ें: Mastiii 4 vs 120 Bahadur: फरहान अख्तर की फिल्म ने एडल्ट कॉमेडी फिल्म को दी टक्कर, कुछ लाख रुपये से रही पीछे
फिल्मीबीट के पोल के अनुसार, कुनिका सदानंद और मालती चाहर के ‘बिग बॉस 19’ से बाहर होने की सबसे ज्यादा संभावना है। सोशल मीडिया पर वायरल वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार, गौरव खन्ना सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। उनके साथ फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और अशनूर कौर भी उनके साथ रेस में हैं। प्रणीत मोरे और तान्या मित्तल को भी वोटिंग के मामले में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन मालती और कुनिका सदानंद सबसे पीछे चल रहे हैं।
