Bigg Boss 19 LIVE Updates: बिग बॉस के घर में 33वां दिन पूरी तरह ड्रामा, स्ट्रैटेजी और सरप्राइज से भरा रहा। नॉमिनेशन शॉक से लेकर तीखे झगड़ों, इमोशनल ब्रेकडाउन और नए टास्क तक, घरवालों ने एक ऐसा दिन देखा जिसमें रिश्ते बदले, ग्रुप बदले और गेम की दिशा भी।
दिन की शुरुआत कैप्टेंसी पार्टी टास्क्स के अगले राउंड से हुई। पहले राउंड में एक कैमरामैन को पार्टी ग्लास पहनकर घरवालों की 10 तस्वीरें क्लिक करनी थीं। ट्विस्ट ये था कि जिन 4 लोगों की तस्वीरें सबसे ज़्यादा क्लिक होंगी, वो कैप्टेंसी रेस से बाहर हो जाएंगे। अशनूर और फरहाना के संचालन में आखिरकार अमाल, तान्या, ज़ीशान और बसीर बाहर हो गए।
इसके बाद आया बीबी डिस्को राउंड, जिसमें म्यूज़िक बजने पर घरवालों को डांस करना था और म्यूज़िक बंद होते ही स्टूल पर कब्ज़ा करना था। फरहाना और अभिषेक के बीच स्टूल ब्लॉक को लेकर गरमा-गरम बहस हुई। कुनिका के कैमरा राउंड के बाद शहबाज़, नीलम, प्रणीत और मृदुल भी बाहर हो गए।
तान्या बनाम कुनिका– “घी वाली लड़ाई”
किचन में छोटा सा विवाद बड़ा ड्रामा बन गया जब कुनिका ने तान्या पर घी खोलने और किचन सिस्टम बिगाड़ने का आरोप लगाया। तान्या ने इसे सिरे से नकार दिया। बात इतनी बढ़ गई कि बाकी घरवाले बीच-बचाव में उतर आए।
Bigg Boss 19 LIVE Updates: गौरव की स्ट्रैटेजी
रात होते-होते गौरव ने ज़ीशान को मनाने की कोशिश की कि वह कैप्टेंसी में उसे वोट दे। ज़ीशान ने पहले फराहाना को सपोर्ट करने की बात कही, लेकिन गौरव लगातार उसे अपने पक्ष में करने की कोशिश करता रहा।
तान्या ने ज़ीशान से कहा कि नेहल सिर्फ सबकी अच्छी किताबों में रहने की कोशिश कर रही है। उसने कहा कि नेहल ने किसी से सीधा झगड़ा नहीं किया है, जिससे उसके इरादों पर शक होता है।
नेहल की वापसी और नए समीकरण
घर में लौटते ही नेहल ने फिर से गेम को हिला दिया। उन्होंने अवेज़ को सांत्वना दी लेकिन बाकी को सीधा फीडबैक भी दिया- अभिषेक को “नेगेटिव” कहा और अमाल को “ओवर इमोशनल” और “ज़्यादा हां में हां मिलाने वाला” बताया। फरहाना और अवेज़ की टीम से उन्होंने कहा कि तान्या “अमाल पर कूद रही है” और उसे “विक्टिम कार्ड x100” प्लेयर बता दिया।
Bigg Boss 19 LIVE UPDATES: अवेज़ और बसीर की सुलह
अवेज़ ने बसीर से चीटिंग के आरोपों पर बात की। बेसिर ने माना कि उसने गुस्से में बातें कहीं और एक “तीसरे व्यक्ति” ने आग में घी डाला। उसने अवेज़ और नगमा दोनों से कैमरे पर माफी मांगी। अवेज़ ने कहा कि उसे सबसे ज़्यादा दुख अमाल से हुआ जो इस बात में शामिल थे।
Bigg Boss 19 LIVE UPDATES: तान्या का इमोशनल ब्रेकडाउन
बाद में तान्या ने ज़ीशान से बात करते हुए रोते हुए कहा कि उसने हमेशा घर में सीमाएं बनाए रखी हैं ताकि परिवार को शर्मिंदगी न झेलनी पड़े। उसने बताया कि उसने अपना बिज़नेस खुद खड़ा किया है और ये बातें उसे अंदर तक चोट पहुंचा रही हैं।
Bigg Boss 19 LIVE UPDATES: तान्या बनाम मृदुल
तान्या ने मृदुल का सामना करते हुए कहा कि उसके बॉयफ्रेंड का ज़िक्र करना गलत था। उसने साफ कहा, “तुम मेरे बॉयफ्रेंड्स को जानते भी नहीं, कोई रैंडम आदमी कुछ कह रहा है और तुम उस पर भरोसा कर रहे हो।”
Bigg Boss 19 LIVE UPDATES: अवेज़ का ब्रेकडाउन
चीटिंग के आरोपों से अवेज़ टूट गए और रो पड़े। गौरव, अभिषेक, प्रणीत और अशनूर ने उन्हें संभाला। अभिषेक ने उन्हें हार मानने के बजाय लड़ने की सलाह दी।
Bigg Boss 19 LIVE UPDATES: फाइनल कैप्टेंसी रेस फरहाना और गौरव के बीच तय
शहबाज़ ने मृदुल को दूसरी टीम के साथ जाने पर ताना मारकर माहौल हल्का कर दिया।
Bigg Boss 19 LIVE UPDATES: फाइनल क्लिप
फाइनल क्लिप: बिग बॉस ने खुलासा किया कि नेहल सीक्रेट रूम में रहकर फैसले ले रही थीं। उन्हें घर वापस बुलाया गया
Bigg Boss 19 LIVE UPDATES: दूसरी क्लिप
बसीर, ज़ीशान और अमाल ने अवेज़ पर चीटिंग का आरोप लगाया। गौरव ने बटन दबाकर अभिषेक को बाहर किया। इसके बाद अवेज़ और बसीर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई।
Bigg Boss 19 LIVE UPDATES: पहली क्लिप
मृदुल ने गौरव से कहा कि तान्या “फेक” है और उसके बॉयफ्रेंड का ज़िक्र किया। अभिषेक ने सही जवाब देकर कुनिका को बाहर कर दिया।
बिग बॉस ने सरप्राइज देते हुए मूवी नाइट रखी, जिसमें घरवालों के असली क्लिप्स दिखाए गए। कैप्टेंसी रेस में मौजूद कंटेस्टेंट्स को क्लिप देखकर सवाल का जवाब देकर किसी को बाहर करने का मौका मिला।