Bigg Boss 19 LIVE Updates: बिग बॉस 19 का 17वां दिन घर में ड्रामा, हंसी, झगड़े और इमोशन्स से भरा रहा। कभी किचन में भिड़ंत हुई, कभी टकराव, तो कभी हंसी-ठिठोली के बीच घरवालों ने दर्शकों का पूरा मनोरंजन किया। राशन जीतने के लिए बिग बॉस ने BB Coaching Centre टास्क दिया। यहां कंटेस्टेंट्स को टीचर बनकर क्लास लेनी थी। ज़ीशान ने मज़ाकिया अंदाज से शुरुआत की। नतालिया ने हिंदी सिखाने की कोशिश की, जिससे घरवाले खूब हंसे। वहीं फरहाना की प्यार वाली क्लास सबसे अलग रही।
यहां पढ़ें बिग बॉस 19 और बॉलीवुड जगत की बड़ी खबरों के अपडेट्स
‘मुंबई को बॉम्बे न कहें’, कपिल शर्मा और नेटफ्लिक्स को MNS ने दी चेतावनी; शो में इस्तेमाल करें सही नाम
Bigg Boss 19 LIVE Updates: फूट-फूटकर रोईं तान्या
एक भावुक पल आता है जब तान्या फूट-फूट कर रो पड़ती है। फरहाना और बसीर उसे दिलासा देने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह सिर्फ़ नीलम के सामने ही खुलती है। तान्या बताती है कि ज़ीशान ने उन पर कुनिका को बहुत ज़्यादा छूट देने का आरोप लगाया था, जिससे अब उसका अपमान हो रहा है, और उसे फ़्लिपर तक कह दिया। नीलम तान्या को खुद के लिए खड़े होने की सलाह देती हैं- “अगर उसे लगता है कि तुम फ़्लिपर हो, तो उससे कहो कि तुम्हारे साथ न रहे।” क्या तान्या ज़ीशान का सामना करने की हिम्मत जुटा पाएगी?
राजस्थान हाईकोर्ट ने शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण के खिलाफ धोखाधड़ी की जांच रोकी, Hyundai विवाद में बड़ा ट्विस्ट
‘गुलाम बनाने वालों के नाम पर बच्चों-सड़कों के नाम क्यों?’ – विवेक अग्निहोत्री ने फिर कसा तैमूर नाम पर तंज
Bigg Boss 19 live updates: कैप्टेंसी टास्क – बीबी स्पोर्ट्स डे
दिन के अंत में बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क का ऐलान किया – BB Sports Day। घरवाले दो टीमों में बंटे:
• टीम रेड: अभिषेक, अमल, आवेज, प्रणीत, तान्या, मृदुल, अशनूर, फरहाना
• टीम ब्लू: बेसिर, नीलम, ज़ीशान, कुनिका, गौरव, नतालिया, शाहबाज़, नगमा, नेहल
Bigg Boss news LIVE Updates: घर में प्यार की चर्चाएं
नगमा, प्रणीत और आवेज ने अशनूर और अभिषेक की बढ़ती नज़दीकियों पर चर्चा की और कहा कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं।
Bigg Boss news live updates: बसीर बनाम प्रणीत
कैप्टन बसीर और प्रणीत के बीच घर के कामों को लेकर जोरदार बहस हुई। बसीर ने प्रणीत को कामचोर कहा, जबकि प्रणीत ने पलटकर कहा कि बसीर बेवजह मुद्दा बनाते हैं।
Bigg Boss 19 LIVE Updates: तान्या की शायरी
तान्या ने मज़ेदार शायरी सुनाई –
“पूरी दुनिया ने कहा वो मेरे लायक नहीं है,
सच बताऊं तो उसके जैसा पूरी दुनिया में कोई विधायक नहीं है।”
शाहबाज़ ने छेड़ते हुए पूछा कि क्या उनका एक्स नेता था?
Bigg Boss 19 LIVE Updates: फूड फाइट्स जारी
कुनिका ने बची हुई सब्जी दाल में डाल दी, जिससे गौरव और बसीर नाराज़ हो गए। बाद में उन्होंने बैंगन की सब्जी बनाई, जिस पर भी सवाल उठे कि इतना क्यों बना रही हैं।
Bigg Boss 19 live updates: अमाल ने नतालिया को बताया “स्मार्ट”
अमाल ने नेहल से कहा कि नतालिया मासूम बनने की एक्टिंग करती हैं, लेकिन असल में बहुत स्मार्ट हैं। उन्होंने तान्या को कुनिका से दूरी बनाने की सलाह भी दी।
Bigg Boss 19 live updates: शाहबाज़ और मृदुल का झगड़ा
शाहबाज़ की एक मज़ाक पर मृदुल भड़क गए। दोनों के बीच कहासुनी हुई, लेकिन अगले दिन बसीर ने सुलह करवाई और मामला ठंडा पड़ा।
Bigg Boss 19 LIVE Updates: पीटी टीचर बने अभिषेक
अभिषेक ने पीटी टीचर का रोल निभाया और कुनिका-नीहल दोनों को रोस्ट किया। बिग बॉस उनके परफॉर्मेंस से खुश हुए और सभी घरवालों को पूरा राशन देने का ऐलान किया।
Bigg Boss 19 live updates: नीलम का इमोशनल ब्रेकडाउन
कुकिंग को लेकर आरोप-प्रत्यारोप में फंसी नीलम रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि समझ नहीं आया कि उन्हें दाल क्यों बनाने को कहा गया और फिर उन्हें ही स्वार्थी कहा गया। तान्या ने भी उन पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ खुद को ऊपर समझती हैं।
Bigg Boss 19 LIVE Updates: फरहान, अशनूर और अभिषेक का विवाद
फरहान ने अशनूर से उनके बार-बार कहे जाने वाले “मेरा दिल काला है” बयान पर सवाल किया। बहस बढ़ी तो अभिषेक भी कूद पड़े और मामला गरम हो गया। अंत में अशनूर ने कहा – “ये लड़ाई बेकार है।”
Bigg Boss 19 Live Updates: कुनिका बनाम गौरव – सब्जी पर झगड़ा
किचन में सब्जियों को लेकर कुनिका और गौरव के बीच तकरार हुई। टास्क के दौरान गौरव ने कुनिका को “भसड़ की सब्जी” कहा।