‘बिग बॉस 19’ शुरू हो चुका है और इस बार टीवी एक्टर्स से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का शो में बोलबाला है। इस वक्त कई ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं जो शो में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं और वो रियल लाइफ में कितने अमीर हैं इसके बारे में बात भी कर रहे हैं। मगर क्या आपने सोचा है कि ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स कितनी कमाई करते हैं? चलिए, एक नजर डालते हैं उनकी नेटवर्थ पर!
घरवालों मे कौन है सबसे अमीर ?
Bigg Boss 19 में दिखे जाने वाली अशनूर कौर ने अपने करियर की शुरुआत पांच साल की उम्र में 2009 की ‘झांसी की रानी’ शो में प्राची का किरदार निभाकर की थी। 2010 में, उन्होंने स्टारप्लस पर ‘साथ निभाना साथिया’ में पन्ना की भूमिका निभाई। उनकी कुल नेट वर्थ लगभग 7 करोड़ रुपये आंकी गई है।
अमाल मलिक
अमाल मलिक एक भारतीय संगीत निर्देशक, संगीतकार, गायक, संगीत निर्माता, अरेंजर, बैकग्राउंड स्कोरर, कलाकार और गीतकार हैं और आजकल Bigg Boss मे नजर आ रहे हैं। इनकी नेट वर्थ 3.7 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: ‘कोई भी आदमी मुझसे ज्यादा हेमा मालिनी को…’, जब धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर पहली पत्नी प्रकाश कौर ने तोड़ी चुप्पी
तान्या मित्तल
Bigg Boss 19 में बिजनेस वुमन, मॉडल और मोटिवेशनल स्पीकर तान्या मित्तल ने भी एंट्री ली है और वो काफी सुर्खियों में भी हैं। इनकी नेट वर्थ लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है ।
अवेज दरबार
अवेज दरबार एक भारतीय कोरियोग्राफर, टिकटॉक स्टार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, वो मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं और ‘बिग बॉस 7’ की विनर गौहर खान के देवर हैं। इस वक्त वो Bigg Boss के घर में छाए हुए हैं और उनकी नेट वर्थ 12 करोड़ रुपये आंकी गई है ।
नगमा मिराजकर
नगमा मिराजकर (सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर ) की खूबसूरती और फैशन के लाखों दीवाने हैं। इनकी नेट वर्थ लगभग 10 करोड़ रुपये आंकी गई है।
नेहल चुडासमा
नेहल चुडासमा एक भारतीय मॉडल, फिटनेस सलाहकार और सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता हैं। वो बतौर होस्ट भी काम करती हैं। इनकी नेट वर्थ 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बसीर अली
बसीर अली पहले काफी सारे रिएलिटी शोज मे नजर आ चुके है जैसे की Splitsvilla , Roadies। इनकी कुल नेटवर्थ लगभग 2.5 मिलियन डॉलर बताई जा रही है।
गौरव खन्ना
‘अनुपमा’ एक्टर गौरव खन्ना, जिन्होंने शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया था। इसके साथ ही वो Celebrity Master Chefs के विनर भी थे। इनकी नेट वर्थ 8 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में प्रीमियर के दूसरे दिन हुआ नॉमिनेशन, 7 सदस्यों पर गिरी गाज, फरहाना भट्ट हुईं घर से बाहर
नतालिया जानोसजेक
नतालिया जानोसजेक ने हॉलीवुड और भारतीय सिनेमा में काम किया है। अब भारत में बिग बॉस 19 में शामिल होने के बाद वो सभी को बहुत पसंद आ रही है । इनकी नेट वर्थ लगभग 15 मिलियन डॉलर है ।
मृदुल तिवारी
मृदुल तिवारी एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इनकी नेट वर्थ 7 करोड़ रुपये बताई जा है।