Bigg Boss 19 Premiere Date: टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के शुरू होना का इंतजार दर्शकों को बड़ी बेसब्री के साथ रहता है। 18 सीजन हिट होने के बाद अब लोग इसके 19वें सीजन का वेट कर रहे हैं। ऐसे में इस शो के नए सीजन को लेकर अभी तक काफी अपडेट सामने आ चुके हैं। यहां तक कि शो में शामिल होने वाले कई कंटेस्टेंट्स के संभावित नाम भी सामने आ चुके हैं।
अब जैसे-जैसे यह शो ऑन एयर होने की तरफ बढ़ रहा है। इसे लेकर कई दिलचस्प अपडेट सामने आ गए हैं। एक बार फिर सलमान खान अपने इस रियलिटी शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा शो की स्ट्रीमिंग डेट, थीम और कंटेस्टेंट्स को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है। चलिए आपको बताते हैं कि ये शो कब शुरू होने वाला है, इस साल इसकी थीम क्या होगी और इसमें कौन-कौन कंटेस्टेंट्स बनकर आएगा।
इस दिन ऑन एयर होगा ‘बिग बॉस 19’
हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए एक सूत्र ने पुष्टि की है कि शो अगस्त में ही ऑन एयर होगा, लेकिन अभी इसकी डेट फाइनल नहीं हुई है। पहले यह 2 अगस्त को आने वाला था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। वहीं, इस बार मेकर्स टीवी वर्जन को पहले लाने का प्लान कर रहे हैं, जो कि ढाई-तीन नहीं, बल्कि 3.5 महीने चलेगा। इसके खत्म होने के बाद ओटीटी पर चौथा सीजन शुरू होगा। बनिजय एशिया शो का निर्माण करेगा, यह सिर्फ वायकॉम 18 चैनलों पर प्रसारित होगा।
क्या है ‘बिग बॉस 19’ की थीम?
सलमान खान ही नए सीजन को होस्ट करेंगे और इस साल शो की संभावित थीम रिवाइंड है। एक सूत्र के अनुसार, इस बार शो में कई फीचर और फॉर्मेट बदले जाएंगे। पिछले सीजन में सीक्रेट रूम था, जहां नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट अलग-थलग हो जाएंगे और दूसरे रूम से गेम देखेंगे। साथ ही, कंटेस्टेंट्स के पास नॉमिनेट करने की शक्ति नहीं होगी। यह दर्शकों के वोटिंग के जरिए होगा।
‘बिग बॉस 19’ में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स
ऐसी अफवाहें हैं कि इस सीजन में सिर्फ स्टार्स ही होंगे, लेकिन यह सच नहीं है। शो में शामिल होने के लिए कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से भी संपर्क किया गया है। इस बार शो में राम कपूर और उनकी वाइफ गौतमी कपूर, धीरज धूपर, अलीशा पंवार, कृष्णा श्रॉफ, राज कुंद्रा, अनीता हसनंदानी, मुनमुन दत्ता, गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट, कनिका मान, अपूर्व मखीजा उर्फ रिबेल किड, डेजी शाह, मिस्टर फैजू, ख़ुशी दुबे, अर्शिफा खान, तनुश्री दत्ता, शरद मल्होत्रा, पूरव झा, मिकी मेकओवर, पारस कलनावत, ममता कुलकर्णी शामिल हो सकती हैं। हालांकि, यह सभी संभावित लिस्ट है।