‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के कथित एक्स-बॉयफ्रेंड बलराज सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया है। हालांकि उनकी गिरफ्तारी क्यों हुई, इसका कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। मगर टेली मसाला कि रिपोर्ट के अनुसार उन्हें अरेस्ट किया गया है।

एक तरफ तान्या मित्तल Bigg Boss 19 में सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं यहां बाहर बलराज उन्हें लेकर रोज नए-नए खुलासे कर रहे हैं। बलराज ने तान्या को झूठी बताया है और उनके धार्मिक वीडियो को भी दिखावा बताया है।

आपको बता दें कि बलराज सिंह खुद एक जाना माना नाम हैं, वो यूट्यूबर और मीडिया पर्सनालिटी हैं। जिन्होंने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में तान्या को फेक बताया है। बलराज ने कहा, “वो बिल्कुल भी आध्यात्मिक नहीं हैं। मंदिर जाती हैं, फोटो या वीडियो बनाती हैं और बाहर जाकर पुजारियों को बुरा-भला करती हैं। अगर वो ये ड्रामा जारी रखती हैं, तो उनका गेम बिग बॉस में जल्दी खत्म हो सकता है।”

खुली बलराज की पोल

तान्या के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में आए बलराज की पूर्व प्रेमिका भी सीन में आईं और उन्होंने कहा कि तान्या का बलराज के कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं था। टेली टॉक इंडिया को दिए इंटरव्यू में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड जोया खान ने कहा, “मुझे ये सुनकर हंसी आती है, ये बात कहा से आई? मैं पिछले डेढ़ साल तक बलराज के साथ थी और सिर्फ एक-दो महीने पहले हम अलग हुए। जब बलराज तान्या के पास गया, उसने मुझसे झूठ बोला कि वो काम पर जा रहा है। असल में तान्या ने उसे टेस्ट किया कि क्या वो बॉयफ्रेंड मटेरियल है। उसे लगा कि नहीं, और उसने उसे वापस भेज दिया।”

यह भी पढ़ें: दिशा पटानी के यूपी स्थित घर के बाहर गोलीबारी, प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य के अपमान से जुड़ा है मामला

दो बच्चों के पिता हैं बलराज

बलराज की एक नहीं बल्कि दो-दो एक्स गर्लफ्रेंड सामने आईं। आलिया परवीन नाम की लड़की ने भी बलराज की पर्सनल लाइफ के चौंकाने वाले खुलासे किए। जोया ने बताया कि बलराज शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता हैं।