Bigg Boss 19 Updates: ‘बिग बॉस 19’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है और इस शो को लेकर कई बड़े अपडेट्स सामने आए हैं। दर्शक यह जानने के लिए काफी उत्साहित थे कि शो कब शुरू होगा, कौन इसे होस्ट करने वाला है और यह टीवी पर आएगा या ओटीटी पर, तो अब इन सभी सवालों के जवाब मिल गए हैं। इस बार सलमान खान अकेले इस रियलिटी शो को होस्ट नहीं करने वाले हैं, बल्कि उनके साथ 3 और हस्तियां नजर आएंगी, जो कंटेस्टेंट्स की मिलकर क्लास लगाएंगे। चलिए जानते हैं कौन है वो तीन होस्ट और कब-कहां शुरू होगा ‘बिग बॉस 19’।

इस दिन प्रीमियर होगा शो  

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘बिग बॉस 19’ अब तक का सबसे लंबा सीजन होगा, जो 5 महीने तक चलेगा। पोर्टल को एक सूत्र ने बताया कि यह शो अगस्त के आखिरी वीकेंड यानी 29 और 30 अगस्त को लाइव होगा। सूत्र ने कहा, “निर्माता इस सीजन को डिजिटल-फर्स्ट प्रॉपर्टी के तौर पर बना रहे हैं। इसका मतलब है कि शो टीवी और ओटीटी पर एक साथ चलेगा। हालांकि, नए एपिसोड पहले जियो हॉटस्टार पर आएंगे और डेढ़ घंटे के बाद वही एपिसोड कलर्स टीवी पर दिखाई देंगे।”

‘आइडिया अच्छा था लेकिन…’, जब रेप सीन करने से झिझक रही थीं काजोल, पूजा भट्ट के कहने पर हुई थीं राजी

सलमान के साथ दिखाई देंगे ये 3 होस्ट

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कंटेस्टेंट्स के लिए ऑडिशन चल रहे हैं और जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट रोल आउट किए जा रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी सुपरस्टार सलमान खान इस सीजन की शुरुआत करेंगे, हालांकि इस साल वे अकेले होस्ट नहीं होंगे। शो के लिए सलमान का कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ 3 महीने का है। स्क्रीन की रिपोर्ट के अनुसार, “हर साल की तरह इस बार भी मेकर्स अलग-अलग सेलिब्रिटीज को स्पेशल होस्ट के तौर पर लाने की योजना बना रहे हैं। सलमान के तीन महीने का कार्यकाल पूरा करने के बाद मेकर्स फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर को होस्ट के तौर पर लाएंगे।”

सूत्र ने यह भी बताया कि कोर टीम अभी भी तय कर रही है कि सलमान के बाद सिर्फ एक होस्ट होगा या दो हफ्ते तक कई सेलिब्रिटीज होस्ट करेंगे। हालांकि, सलमान सीजन के ग्रैंड फिनाले को होस्ट करने के लिए वापस आएंगे। बता दें कि नए सीजन की ऑफिशियल घोषणा और पहली झलक जुलाई के लास्ट तक सामने आएगी। टीवी एक्टर राम कपूर ने हाल ही में इस शो में भाग लेने को लेकर चुप्पी तोड़ी। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें