‘बिग बॉस’ के 19वें सीजन को लेकर कुछ महीने पहले खबर आई थी कि प्रोडक्शन हाउस Banijay Asia (एंडेमोल शाइन इंडिया) कलर्स टीवी से अलग हो गया है और ये शो इस बार के लिए टल सकता है। इस खबर ने ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ दोनों के फैंस को काफी परेशान कर दिया था। क्योंकि शुरुआत से ये दोनों शो कलर्स पर आ रह हैं। मगर अब नया अपडेट सामने आया है कि BB 19 को इस साल के लिए टाला नहीं गया है, जल्द ये शो आने वाला है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बिग बॉस 19’ जरूर आने वाला है और इसका निर्माण एंडेमोल शाइन इंडिया ही करेगा। शो को लेकर वादा किया गया है कि फैस को इस बार भी ड्रामा, फाइट्स, चैलेंज और ढेर सारा एंटरटेनमेंट देखने को मिलने वाला है। इस सीजन को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ही होस्ट ही होस्ट करने वाले हैं।
सलमान, ‘बिग बॉस 19’ के लिए पहला प्रोमो जून के अंत में शूट करेंगे और नए सीजन का प्रीमियर जुलाई के अंत में होने की उम्मीद है। अब दर्शकों का संदेह और शो का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है, ‘बिग बॉस 19’ पसंदीदा होस्ट सलमान खान के साथ आ रहा है। हालांकि इस सीजन के कंटेस्टेंट्स को लेकर फिलहाल कोई नाम सामने नहीं आए हैं।
आपको बता दें कि अप्रैल में खबर आई थी कि ‘बिग बॉस 19’ कैंसिल हो गया है और कहा जा रहा था कि Banijay Asia ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं, जिसके असर शो पर पड़ सकता है। मगर इसके बाद खबर आई कि कलर्स टीवी नए निर्माता की तलाश में है और जैसे ही प्रोड्यूसर्स मिल जाएंगे शो पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
खबर थी कि कलर्स और प्रोड्यूसर के बीच करीब दो महीने पहले अनबन हुई थी, जिसके बाद बानीजय एशिया और एंडेमोल ने कलर्स से विदड्रॉ करने का फैसला किया। हालांकि ना ही चैनल और ना ही शो के होस्ट की तरफ से कोई बयान सामने आया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…