टीवी के दो बड़े रियलिटी शोज ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ के नए सीजन को लेकर खबर आ रही थी कि ये दोनों शोज इस बार फैंस नहीं देख पाएंगे। बताया जा रहा है कि शो के प्रोड्यूसर बानीजय एशिया ( Banijay Asia) ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। इसके साथ ही ‘बिग बॉस’ को लेकर भी ये ही खबर सामने आई कि इसका 19वां सीजन कैंसिल हो गया है। मगर अब रिपोर्ट्स कुछ और ही कह रही हैं।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों शोज के नए सीजन कैंसल नहीं हुए हैं, मगर इन्हें आने में देरी जरूर हो सकती है। रिपोर्ट में बताया गया कि कलर्स टीवी Banijay Asia की एग्जिट के बाद नए निर्माता की तलाश में है, जैसे ही प्रोड्यूसर मिल जाएंगे शो पर काम शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि कलर्स और प्रोड्यूसर के बीच करीब दो महीने पहले अनबन हुई थी, जिसके बाद बानीजय एशिया और एंडेमोल ने कलर्स से विदड्रॉ करने का फैसला किया। हालांकि अब तक ना ही चैनल और ना ही शो के होस्ट की तरफ से कोई बयान सामने आया है।

बिग बॉस 19 के लिए अभी समय है, लेकिन रोहित शेट्टी के स्टंट शो का प्रीमियर जुलाई के महीने में होने की उम्मीद थी। शो की शूटिंग के लिए कंटेस्टेंट्स विदेश जाने के लिए तैयार थे। इंडिया टुडे के एक सूत्र के अनुसार कुछ सेलेब्रिटीज़ पहले से ही तय थे, और बाकी कंटेस्टेंट्स को लेकर शो की टीम चर्चा कर रही थी। निर्माताओं ने जब चैनल (कलर्स) को अपना फैसला सुनाया तो सब कुछ रुक गया। जिसके बाद शो की टीम ने इस पर काम रोक दिया। बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर विदड्रॉ करने से रोहित शेट्टी काफी नाराज हैं।

किन कंटेस्टेंट्स के नाम की थी चर्चा

शो के लिए कुछ सेलिब्रिटीज को पहले ही लॉक कर लिया गया था, निर्माताओं ने चैनल (कलर्स) को अपना फैसला बता दिया, जिसके बाद लॉक किए गए सेलिब्रिटीज की तारीखें भी रिलीज कर दी गईं। ‘खतरों के खिलाड़ी’ में ‘बिग बॉस’ का कोई ना कोई कंटेस्टेंट जरूर होता है।

इस बार भी मुनव्वर फारूकी, एल्विश यादव का नाम शो के लिए सामने आया था। इनके अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए ओरी, ईशा मालवीय, खुशबू पाटनी के नाम भी सामने आ रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…