टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा चर्चा में रहता है। सीजन 19 के होस्ट की जिम्मेदारी सलमान खान निभा रहे हैं। बीते कई सालों से सुपरस्टार शो से जुड़े हुए हैं। वीकेंड का वार में सलमान घरवालों को डांट लगाते हैं और उनकी गलतियां समझाते हैं। बीबी हाउस के कंटेस्टेंट्स हर काम इस बात को ध्यान में रखकर करते हैं कि वीकेंड का वार में उस काम पर क्या सवाल खड़े किए जा सकते हैं। बिग बॉस 19 में सिंगर अमाल मलिक अपने झगड़ों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब उनकी बहस तान्या मित्तल से हो गई है।

वीकेंड का वार में अमाल मलिक को फरहाना भट्ट और उनकी मां को बी-ग्रेड कहने के लिए समझाया गया। सिंगर के पिता ने भी उन्हें जुबान पर काबू रखने की बात कही। फिलहाल लग रहा है कि अब अमाल की दुश्मनी तान्या से हो गई है। आइए जानते हैं कि अमाल मलिक ने तान्या से झगड़ा किस बात को लेकर किया है।

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि नीलम और तान्या अपना झगड़ा सुलझा रही होती हैं। इस बीच अमाल बीच में आ जाते हैं। तान्या को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा, ‘मेरे बीच में घुस मत, क्योंकि मैं तुझसे बात नहीं कर रही हूं।’ अमाल को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आती है और उन्होंने भड़कते हुए कहा, ‘मैं बीच में आऊंगा और तू मुझे रोक कर दिखा।’ इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मुझसे भिड़ना चाह रही है, चल मुझसे भिड़ के दिखा।’ अमाल और तान्या के बीच हुई तीखी बहस को देखकर घर के बाकी सदस्य हैरान नजर आए। वहीं, कुछ लोगों ने अमाल की बात के समर्थन में भी खड़े नजर आए।

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा के मजाक से क्या सच में परेशान होते हैं परमीत सेठी? रॉयल्टी प्लान पर अर्चना पूरन सिंह के पति ने तोड़ी चुप्पी

अमाल ने खोला तान्या के गेम प्लान का राज

तान्या से झगड़ा करते हुए अमाल मलिक ने उनके गेम प्लान का राज खोल दिया। सिंगर ने कहा, ‘इसे खुशी हो रही है कि अब पूरा वीकेंड का वार इसके ऊपर ही होगा। इसका सोचना है कि बिग बॉस हाउस की पूरी कहानी इसकी वजह से ही चलती है और ये घर इसके कारण चल रहा है। अमाल की बात सुनकर तान्या पूरा झगड़ा छोड़कर बीच में चली जाती हैं।