बिग बॉस का हालिया सीजन चर्चा में बना हुआ है। सलमान खान बतौर होस्ट शो के कंटेस्टेंट को वीकेंड का वार में सलाह देते हैं और गलतियां बताते हैं। पिछले सप्ताह तान्या मित्तल के रोने पर भाईजान ने सवाल खड़े किए थे। बीबी हाउस के अंदर अक्सर ऐसा होता है कि प्रतियोगी एक-दूसरे को कुछ कह देते हैं और बाद में टीवी लवर्स और यूजर्स उसके ऊपर आपत्ति जाहिर करते हैं। इन दिनों अमाल मलिक अपने एक बयान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फाइनली अब उन्होंने इसे लेकर अपनी सफाई दी है।
टीवी के विवादित रियलिटी शो के बीती रात के एपिसोड में एक कमाल का मोड़ देखने को मिला। जहां पहली बार पॉपुलर गायक अमाल मलिक और एक्ट्रेस फरहाना भट्ट के बीच तीखी बहस हुई, जो झगड़े के बाद पर्सनल हमले में बदल गई। बता दें कि दोनों के बीच टकराव की स्थिति कैप्टेंसी टास्क के दौरान हुई। अमाल ने फरहाना को लेकर एक टिप्पणी यह भी कर दी कि तू और तेरी मां दोनों बी-ग्रेड हो। एपिसोड में देखने को मिला कि यह सुनकर बाकी कंटेस्टेंट को भी हैरानी हुई। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी इस बयान को लेकर सिंगर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
फरहाना भट्ट की टीम ने उठाए अमाल पर सवाल
बिग बॉस 19 में एंट्री लेने के बाद से एक्ट्रेस फरहाना भट्ट के नाम की खूब चर्चा चल रही है। लेटेस्ट एपिसोड में अमाल मलिक संग उनकी लड़ाई देखने को मिली। दोनों के बीच की जुबानी जंग ने सभी को हैरान कर दिया। फरहाना की टीम ने एक्स पर गायक के व्यवहार पर सवाल खड़े करते हुए लिखा, ‘अमाल मलिक, तुम घर के पुरुष कंटेस्टेंट के सामने अपना आत्मविश्वास नहीं दिखा पाते हो। यह तब सामने आता है, जब बात औरतों की आती है। तुम सच में कितने मर्द हो? किसी के खाने की प्लेट से खाना लेकर फेंकना केवल ड्रामा नहीं है, बल्कि यह अन्न का अनादर भी है। बिग बॉस के अंदर कितनी ही बड़ी लड़ाई क्यों ना हो, लेकिन इस तरह का बर्ताव सच में घटिया और शर्मनाक है।’
यह भी पढ़ें: शाहरुख-अमिताभ से भी महंगे इन सितारों के बंगले, करोड़ों की कीमत वाले घर में जीते हैं लग्जरी लाइफ
पोस्ट में आगे यह भी लिखा गया कि ‘आपने फरहाना की मां पर बेहद घटिया टिप्पणी की। उन्हें सच में यह सुनकर हद से ज्यादा दुख हुआ होगा। जरा आप इस बारे में विचार करें कि जिसे अपना दोस्त कहते हैं, उसके बारे में ऐसा कैसे बोल सकते हैं।’ फरहाना ने शो के दौरान कहा, ‘इस वजह से मेरी आंखों में आंसू आए थे, क्योंकि मैं तो चाहती भी नहीं थी कि मेरी मां फैमिली वीक के दौरान आए और ऐसे लोगों को देखे।’
अमाल की टीम ने दी सफाई
अमाल की टीम ने सिंगर का बचाव करते हुए एक्स पर लिखा, ‘हमने पहले भी फरहाना और अमाल की दोस्ती को महत्व देते हुए अक्सर बात की है। लेकिन, फरहाना अक्सर खुद अपने दोस्तों के बारे में पीछे से बात करती हैं। उन्होंने एक छोटी-सी बात पर भी अमाल का मजाक बनाया और अपना बदला लेने के लिए नीलम के परिवार से आया पत्र फाड़ दिया।’
टीम ने आगे लिखा, ‘सभी ने हदें पर कर दी हैं। आप ऐसा ना सोचें कि सिर्फ एक इंसान ने गलती की है। ताली कभी भी एक हाथ से नहीं बजती है। अगर बात आत्मविश्वास की करें, तो हम सभी जानते हैं कि अमाल के ज्यादातर झगड़े लड़कों से ही हुए हैं।’