Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल को उनके स्ट्रगल और बड़े-बड़े बिजनेस की बातों को लेकर ट्रोल किया जाता रहा है। हालांकि इन दिनों उन्हें फेक इंसान का टैग भी मिल गया है और ये टैग उन्हें किसी ने नहीं बल्कि उनके ही दोस्त अमाल मलिक ने दिया है। दोनों के बीच इन दिनों दूरी देखने को मिल रही है और इसी बीच अमाल मलिक को भी उनके स्ट्रगल के बारे में बात करने के लिए ट्रोल किया गया।

अमाल ने सुनाई संघर्ष की कहानी

शो में अमाल ने कहा, “मेरी बहुत लड़ाई है इंडस्ट्री में। मैं क्रिकेटर बनना चाहता था। मेरा पूरा बचपन क्रिकेट और फुटबॉल के इर्द-गिर्द बीता। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। फिर मेरी पहली फिल्म फ्लॉप हो गई। मैं असिस्टेंट के तौर पर काम पर वापस गया, लेकिन किसी संगीतकार ने मुझे काम नहीं दिया। वो मेरा मजाक उड़ाते थे कि ‘अब तो तू म्यूजिक डायरेक्टर बन गया है’। मेरे पास कोई काम नहीं था। मैं बहुत निराश था, इसलिए मैंने अपनी मौसी को फोन किया जो न्यूजीलैंड में रहती हैं और उन्हें बताया कि मैं आ रहा हूं।”

गौरव और प्रणित ने उड़ाया मजाक

अमाल की बात सुनकर गौरव ने कहा, “बहुत से लोग टेंशन में यही सोचेंगे कि वो कहां जा रहा है? न्यूज़ीलैंड जा रहा है।” प्रणित मोरे ने हंसते हुए कहा, “अमीरों की जिंदगी। हम लोग जाते थे शिरडी।” गौरव ने आगे कहा, “मैं इसकी तुलना अपने सफर से कर रहा हूं। अगर मुझे जाना ही है, तो मेरी मौसी तो कानपुर में रहती हैं।”

यह भी पढ़ें: ‘शादी की एक्सपाइरी डेट होनी चाहिए’, मैरिज को लेकर काजोल ने कही बड़ी बात- रिन्यू करने का भी ऑप्शन हो ताकी…

इसके बाद प्रणित ने अमाल का मजाक उड़ाते हुए कहा, “हमारा स्ट्रगल इतना था कि हम एक ट्रिप जाते थे और वो भी अमेरिका। ये दुनिया की पहली प्रॉब्लम हैं।” गौरव ने बीच में कहा, “इस तरह की प्रॉब्लम से मैं निपट सकता हूं।” इसके बाद गौरव ने उन्हें कहा कि जो अमाल ने किया ये स्ट्रगल नहीं है, क्योंकि उनके पिता इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम रहे हैं और उनका कई बड़े लोगों से संपर्क है।

यह भी पढे़ं: ‘सो कॉल्ड पीस एक्टिविस्ट…’, फरहाना भट्ट ने की शहबाज बदेशा की बॉडी शेमिंग, भड़कीं कथित गर्लफ्रेंड

बता दें कि अमाल मलिक संगीतकार डब्बू मलिक के बेटे और दिग्गज संगीतकार अनु मलिक के भतीजे हैं। उन्होंने 2014 में सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ के लिए तीन गाने लिखकर संगीतकार के रूप में शुरुआत की थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही और इसका संगीत भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। इसके बाद उन्होंने ‘रॉय’, ‘एक पहेली लीला’, ‘ऑल इज वेल’, ‘हीरो’, ‘एयरलिफ्ट’ और अन्य फिल्मों के लिए गाने लिखे।