Bigg Boss 19 को लेकर रोज नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। पिछले सीजन में बिग बॉस के घर में गधाराज यानी गधे की एंट्री हुई थी, वो सबके साथ शो में कई दिनों तक रहा था। इस बार इससे भी कुछ अलग होने वाला है। ‘बिग बॉस’ के इतिहास में पहली बार AI कंटेस्टेंट की एंट्री होने की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बिग बॉस 19’ में UAE की वायरल AI डॉल हबूबू का स्वागत होने वाला है। इस बार शो में 17 कंटेस्टेंट्स होने वाले हैं और AI डॉल उन्हीं में से एक है।

X पर Bigg Boss 24*7 ने ये जानकारी शेयर की है। जिसमें लिखा है, “बिग बॉस 19, भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आ गया है! यूएई की पहली इंटरेक्टिव अमीराती रोबोट डॉल हबूबू को नमस्ते कहिए – और अंदाजा लगाइए… वो बिग बॉस के घर में प्रवेश कर रही है।”

पेज ने आगे दावा किया, “ड्रामा क्वीन्स और जिम ब्रदर्स को भूल जाइए- इस बार प्रतियोगिता में एक सुनहरा मुखौटा पहने, गुलाबी लहंगा पहने, बड़ी आंखों वाली एआई पावर्ड बड़े सरप्राइज के साथ शामिल होने वाली है।” हबूबू कथित तौर पर हिंदी सहित 7 भाषाएं बोलती हैं। वो गाना, खाना बनाना, सफाई करना और मारधाड़ करना भी जानती हैं।

इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर कल्चरल मैनेजमेंट के अनुसार, हबूबू एडवांस AI तकनीक से बनी डॉल है, जो इमोशन पर रिएक्ट करने, घर के कामों में हाथ बंटाने में और आसपास की परिस्थितियों को समझने में सक्षम है। रिपोर्ट के अनुसार, हबूबू को बिग बॉस 16 स्टार अब्दु रोज़िक-आईएफसीएम की ही एजेंसी मैनेज कर रही है। हबूबू की एंट्री के बारे में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।