सलमान खान (Salman khan) का शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों काफी चर्चा में है। शो के 18 कंटेस्टेंट्स को लेकर दर्शकों के अंदर क्यूरियोसिटी बनी हुई है। शो का ग्रैंड प्रीमियर कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। इसका काउंट डाउन शुरू हो गया है और प्रोमो जारी किए जाने लगे हैं। लेकिन, इन प्रोमो में कंटेस्टेंट्स का चेहरा साफ नहीं दिखाया गया है। इसी में से एक प्रोमो शहजादा धामी का भी जारी किया गया है, जिसमें वो अविनाश मिश्रा के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान टीवी एक्टर ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर की पोल खोल दी। चलिए बताते हैं शहजादा धामा क्या कहते हैं।
दरअसल, कलर्स टीवी की ओर से एक्स पर शहजादा धामी का प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें सलमान खान, शहजादा धामी और अविनाश मिश्रा के साथ बातचीत कर रहे हैं। वो शहजादा से उनके एटिट्यूड को लेकर सवाल कर रहे हैं। इस दौरान सलमान ने उनसे कहा, ‘आपका भयंकर एटिट्यूड प्रॉब्लम है, जिसकी वजह से आपको काम में भी काफी दिक्कत आई है।’ इसके जवाब में शहजादा ने उनसे कहा, ‘सर जब मैं वहां गया तो वहां प्रोड्यूसर ने मुझपर चिल्लाना शुरू कर दिया कि तू मेरी बात सुनेगा।’
इसके साथ ही स्टेज पर शहजादा धामी के साथ अविनाश मिश्रा भी मौजूद थे। उन्होंने सलमान खान से कहा, ‘सर ये जिस कंपनी की बात कर रहे हैं, वहां मैंने भी काम किया है और वो बहुत अच्छी कंपनी है।’ उनकी इस बात पर शहजादा बोलते हैं, ‘जो मेरे साथ हुआ, वो किसी और के साथ होता तो वो शख्स अपनी जिंदगी खत्म कर लेता।’
YRKKH से शहजादा को कर दिया था बाहर
आपको बता दें कि शहजादा धामी टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम कर रहे थे। लेकिन, अचानक से उन्हें इस शो से बाहर कर दिया गया था। इसके पीछे की वजह उनके बर्ताव के बारे में बताया गया था। उनके साथ-साथ प्रतीक्षा होनमुखे को भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ छोड़कर जाना पड़ा था।
कब और कहां देख सकते हैं ‘बिग बॉस 18’?
इसके अलावा अगर बात की जाए तो ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड प्रीमियर की तो इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर रात 9 बजे से देख सकते हैं। शो में कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं। कुछ के नाम से पर्दा उठ गया है तो कुछ के नाम पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। इसमें एक नाम निया शर्मा का था, जिन्होंने साफ कर दिया है कि वो शो में नजर नहीं आएंगी और ये केवल पब्लिसिटी स्टंट के लिए था।