Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 को शुरू हुए एक हफ्ता हो गया है और इस एक हफ्ते में अभी तक लोगों को शो में काफी कुछ देखने को मिल चुका है। शो शुरू होते ही कंटेस्टेंट आपस में एक-दूसरे से भिड़ने लगे। वहीं, किसी को खाना नहीं मिला, तो किसी को एक-दूसरे की बात पसंद नहीं आई। ऐसे में बीते दिन के एपिसोड में भी लोगों को काफी ड्रामा देखने को मिला। वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स खाने को लेकर लड़ते हुए नजर आए।

इस दौरान शहजादा धामी और अविनाश मिश्रा के बीच भी काफी तू-तू मैं-मैं हुई। दरअसल, यह लड़ाई शुरू तो खाने खाने को लेकर शुरू हुई थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे करके अविनाश के कॉफी छुपाने तक पहुंच गई। ऐसे में बात-बात में शहजादा ने अविनाश की तुलना बिग बॉस के इस एक्स कंटेस्टेंट से कर दी।

किचन में खाने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा

बता दें कि सबसे पहले एपिसोड में देखा गया कि अविनाश, शहजादा और शिल्पा शिरोडकर के बीच खाने को लेकर बहस चल रही थी और वहां पर सभी लोग मौजूद थे। इसके बाद बात-बात में करणवीर ने अविनाश से पूछा कि तुमने कॉफी छिपाई थी और अगर तू इतना ही सही गलत कर रहा है, कॉफी क्यों छिपाकर रखी। यह बात बढ़ते-बढ़ते काफी बढ़ गई।

इसके बाद शहजादा और अविनाश आपस में बात करने लगे। अविनाश ने कहा कि आपको पता था न कॉफी कहां हैं। इस पर शहजादा कहते हैं कि अभी पता है न। फिर कॉफी को लेकर शहजादा और अविनाश के बीच लड़ाई होने लगी। फिर अविनाश शहजादा से कहते हैं कि आपको बैंगन पता है, शहजादा बोलते हैं आपको पता होगा बैंगन। फिर अविनाश उन्हें थाली का बैंगन बताते हैं।

अविनाश को बताया आसिम की कॉपी

बैंगन वाली बात पर शहजादा भड़क जाते हैं और अविनाश से कहते हैं कि तू अपनी शकल देख। फिर अविनाश वहां लगे शीशे में अपनी शकल देखते हैं और रिएक्ट करने लग जाते हैं। ये देखने के बाद शहजादा कहते हैं कि ये पता है किसके जैसा कर रहा है, आसिम की तरह कर रहा है। बता दें कि आसिम रियाज बिग बॉस 13 का हिस्सा रहे थे। उन्होंने शो की ट्रॉफी तो नहीं उठाई, लेकिन फर्स्ट रनर अप रहे। उस सीजन में उनकी और सिद्धार्थ की लड़ाई ने काफी लाइमलाइट लूटी थी।