Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का कल ग्रैंड फिनाले हुआ, शो के होस्ट सलमान खान ने करण वीर मेहरा को बिग बॉस के इस सीजन का विनर घोषित किया। जैसे ही विनर अनाउंस हुआ करण वीर मेहरा के फैंस खूब खुश हुए, वहीं विवियन के तमाम फैंस का दिल टूट गया। विवियन लंबे समय से टीवी के स्टार हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी लंबी है। विवियन फिनाले तक पहुंचे और टॉप 2 में भी अपनी जगह बना ली, लेकिन अंत में उनका और उनके फैंस का दिल टूट गया और वो फर्स्ट रनर अप बन गए। अब इस हार के बाद विवियन का रिएक्शन सामने आया है।

उसकी किस्मत में ट्रॉफी लिखी थी- विवियन डीसेना

विवियन डीसेना ने अपनी हार और करणवीर मेहरा की जीत पर कहा, ”मैं डेस्टिनी में बहुत बिलीव करता हूं, उसकी किस्मत में ट्रॉफी लिखी थी तो वो ले गया, मेरी किस्मत में लोगों का प्यार लिखा है, वो तो मुझे खूब मिला है।”

विवियन संग अपनी दोस्ती पर बोले करण वीर मेहरा

अपने 12 साल के दोस्त विवियन डीसेना के साथ अपने लव-हेट रिलेशनशिप के बारे में बताते हुए करण वीर ने कहा कि शो में हमारे बीच प्यार की लड़ाई हुई लेकिन वो मेरा दोस्त है, वो मुझे एक प्यारा दोस्त मानता था और मैं ऐसी जगह से आया था जहाँ मुझे लगता था कि वह सब कुछ बहुत आसानी से समझ रहा है। लेकिन अब यह 100 दिन की दोस्ती है।

Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा ने की सिद्धार्थ शुक्ला के इस रिकॉर्ड की बराबरी, जीत के बाद पहला रिएक्शन आया सामने

अपने सफर के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, “जब मैंने एडिन को उठाया या रजत की दाढ़ी को ट्रिम किया, तो वे मेरे बेहतरीन पॉइंट थे। सबसे कम पॉइंट वो था जो मैंने विवियन के साथ रोस्टिंग की, मुझे इससे बचना चाहिए था।”

करण वीर ने ट्रॉफी जीतने के बाद क्या कहा?

बिग बॉस 18 का खिताब जीतने के बारे में बात करते हुए करण वीर मेहरा ने कहा, “मैं यह ट्रॉफी उन सभी के साथ साझा करता हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया और प्यार किया और मीडिया का भी जिन्हें मैंने पैसे नहीं दिए।” उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी जीत उन सभी फैंस और फ्रैंड्स को डेडिकेट करते हैं। करण ने कहा, “मुझे जीतने की आदत हो गई है, मैं अब हैट्रिक बनाना चाहता हूँ। इसलिए प्लीज कलर्स टीवी अब एक और शो अनाउंस करो जिसे मैं जीत सकता हूँ, शायद लाफ्टर शेफ़्स।”

Bigg Boss 18 Winner: ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के बाद करणवीर मेहरा ने जीता ‘बिग बॉस’ का खिताब, विवियन डीसेना रहे फर्स्ट रनर अप

अब लाफ्टर शेफ के विनर बनना चाहते हैं करण वीर मेहरा

करण वीर मेहरा इससे पहले कलर्स के ही रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर भी बने थे। करण को बिग बॉस 18 की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली। मीडिया से बात करते हुए करण वीर ने मजाक में चैनल से तीसरे रियलिटी शो की भी घोषणा करने को कहा, जिससे वो जीत की हैट्रिक पूरी कर सकें।