Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra: ‘बिग बॉस 18’ में 18 कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे, उसके बाद 5 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने सलमान खान के शो में एंट्री ली थी। इन सभी को मात देते हुए टीवी अभिनेता करणवीर मेहरा ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया। वहीं, विवियन डीसेना फर्स्ट रनर अप बनकर बाहर निकले थे। करण को शो जीतने के बाद 50 लाख की प्राइज मनी मिली, लेकिन अब उन्होंने भारती सिंह के पॉडकास्ट में यह खुलासा किया है कि वो पैसे उन्हें अभी तक मिले नहीं हैं।

नहीं मिली बिग बॉस 18 की प्राइज मनी

करणवीर मेहरा ने ‘खतरों के खिलाड़ी 14′ को कलर्स के साथ अपना पहला शो बताते हुए कहा, “खतरों के खिलाड़ी 14’ कलर्स के साथ मेरा पहला शो था। अब मेरा इस चैनल को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है, कलर्स आपको नाम देता है। ‘बिग बॉस 18’ के लिए 50 लाख रुपए विनिंग अमाउंट था और यह अभी वो आना बाकी है। वहीं, ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का पैसा आ गया है और जो कार मैंने जीती है वह कुछ ही दिनों में आने वाली है। मुझे पहले मौका नहीं मिला, इसलिए मैंने अभी इसकी बुकिंग करवा ली है।”

TV Adda: अलग-अलग टीवी शो में 11 बार भगवान शिव का किरदार निभा चुका है ये टीवी एक्टर, मिलिए उस अभिनेता से जिसके नाम है अनोखा रिकॉर्ड

स्क्रिप्टेड थी बिग बॉस की जीत?

इसके बाद जब एक्टर से पूछा गया कि क्या ‘बिग बॉस 18’ की जीत स्क्रिप्टेड थी, तो उन्होंने मजाक में कहा कि ट्रॉफी जीतने की वजह से उन्हें अपनी कार और घर से हाथ धोना पड़ा। “यह सब भगवान की प्लानिंग थी। मेरी जीत में सभी ने किसी न किसी तरह से योगदान दिया है। मैं अंदर मस्ती कर रहा था और जीतने के बारे में नहीं सोच रहा था। मेरा साप्ताहिक कुल सॉर्टेड था, इसलिए जीतना या हारना ज्यादा मायने नहीं रखता था। यह पर्सनैलिटी शो है और मुझे दर्शकों ने पसंद किया।

इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर मैं दूसरे नंबर पर भी आता, तो भी मैं अलग इंसान नहीं होता। मुझे कुछ समय के लिए लगा कि मैं जीतने जा रहा हूं। बिग बॉस के बाद मुझे जो प्यार मिल रहा है, वह बहुत ज्यादा है। मैं फैंस के साथ बहुत समय बिता रहा हूं, खासकर आंटियों के साथ जो मुझे बहुत आशीर्वाद दे रही हैं।”

शो में नहीं की गाली-गलौज या हाथापाई

करणवीर ने पॉडकास्ट में आगे बात करते हुए कहा कि मेरे दिमाग में बस यही ख्याल था कि मेरी मां सब कुछ देख रही है, इसलिए मैंने कभी गाली-गलौज या हाथापाई नहीं की। मैंने मेकर्स से यहां तक ​​कहा था कि मैं शांति से ट्रॉफी हासिल करूंगा और कुछ भी बेवजह नहीं करूंगा।

CineGram: ‘मैं सिंपल लाइफ चाहती थी…’, जब पानी में बह गए रवीना टंडन के अरमान, बोलीं- ‘मेरी सगाई एक ऐसे इंसान से हुई थी…’