Bigg Boss 18 Wild Card: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को शुरू हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अब इसे लेकर लोगों के बीच कुछ खास क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है इसकी टीआरपी में भी गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले कुछ समय होस्ट सलमान खान भी शो में दिखाई नहीं दे रहे थे। हालांकि, अब वह वापस आ गए हैं और आते ही उन्होंने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगा दी है।

वहीं, गिरती टीआरपी को देख मेकर्स भी परेशान हो गए हैं और इसे बढ़ाने में लगे हुए हैं। कुछ दिनों पहले दी बिग बॉस 18 में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर और दिग्विजय राठी की एंट्री हुई थी। हालांकि, उनके आने से भी शो में कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में मेकर्स ने इंटरनेशनल सेलिब्रिटी को शो में लाने के बारे में सोचा।

हॉलीवुड स्टार्स बनेंगे वाइल्ड कार्ड?

जी हां, बिग बॉस की हर छोटी-बड़ी अपडेट देने वाले पेज बिग बॉस ताजा खबर के मुताबिक, शो में हॉलीवुड स्टार्स किम कार्दशियन और उनकी बहनें शामिल होने वाली हैं। खबर के मुताबिक, फिलहाल कार्दशियन बहनों की मेकर्स के साथ बातचीत चल रही है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि किम कार्दशियन, काइली और केंडल जेनर सलमान खान के इस शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी या सिर्फ गेस्ट के तौर पर दिखाई देंगी।

अगर मेकर्स के साथ कार्दशियन सिस्टर्स की बात बन जाती हैं, तो ये ग्लोबल स्टार्स दिसंबर में शो में दिखाई दे सकती हैं। ऐसे में अब फैंस इसके लेकर काफी उत्साहित भी हो गए हैं। वहीं, सलमान खान शो में आते ही अपने साथ एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी लेकर आए हैं, जिन्हें शो में देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं।

अशनीर ग्रोवर की हुई बिग बॉस 18 में एंट्री

बता दें कि बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड के कई प्रोमो सामने आए हैं, जिसमें स्टेज पर सलमान खान के साथ शार्क टैंक इंडिया फेम अशनीर ग्रोवर दिखाई दे रहे हैं। अशनीर शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आ रहे हैं और आते ही दबंग खान ने उनकी क्लास लगा दी है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।