Edin Rose Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार एपिसोड लोगों को काफी पसंद आया है, क्योंकि इसमें दर्शकों को एक बार फिर से सलमान खान शो को होस्ट करते हुए दिखाई दिए हैं। एक्टर ने शो में वापसी करते ही घर में मौजूद कुछ कंटेस्टेंट की क्लास लगा दी और साथ ही अशनीर ग्रोवर भी इस शो का हिस्सा बने ऐसे में यह एपिसोड काफी मजेदार हो गया। अब इस शो से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि दिग्विजय राठी और कशिश कपूर के बाद अब बिग बॉस 18 में तीसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है और जो घर में नया सदस्य बनकर आने वाला है, उनका नाम भी सामने आ गया है। ये एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साउथ की फिल्मों में काम किया है। चलिए जानते हैं उनके बारे में।
बिग बॉस 18 में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
पहले दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी और कशिश कपूर का गेम लोगों को काफी पसंद आ रहा है और दोनों ने शो में आते ही घर में पहले से मौजूद कई कंटेस्टेंट पर निशाना भी साधा था। ऐसे में रियलिटी शो में आते ही उनकी विवियन डीसेना और ईशा से काफी लड़ाई भी हुई थी। अब जो तीसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आने वाली हैं, उनका नाम एडिन रोज है।
एडिन रोज एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उनका जन्म दुबई में हुआ था, बताया जाता है कि वह चार साल पहले भारत आई हैं। बता दें कि एडिन ने रवि तेजा के साथ उनकी फिल्म रावणासुर में एक आइटम सॉन्ग किया था। इसके साथ ही खबर है कि अब वह विग्नेश शिवन, कीर्ति सुरेश और अन्य के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।
प्रोडक्शन सोर्स ने एंटरटेनमेंट टाइम्स से बात करते हुए इस बारे में बताया कि हमारा मकसद है एक्साइटमेंट को जारी रखना। इसलिए घर के अंदर हम नए एलिमेंट्स को रेगुलर इंटरवल में जोड़ रहे हैं। एडिन रोज को लेकर आने से हमारी स्ट्रैटेजी ना सिर्फ गेम को दिलचस्प बनाना है, बल्कि शो में ग्लैमर भी जोड़ना है।
बिग बॉस में आईं ईशा की मां
बता दें कि हाल ही के एपिसोड में देखने को मिला कि घर में ईशा की मां उन्हें सपोर्ट करने के लिए आने वाली हैं। वह उन्हें कहेंगी कि तुम बोलो। इसके अलावा एक प्रोमो में देखने को मिला कि रजत भी शिल्पा के गेम का पर्दाफाश करते हुए नजर आती हैं।
TV Adda: ‘अनुपमा’ के सेट पर हुआ दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा, करंट लगने से इस शख्स की हुई मौत