Bigg Boss 18 Wild Card Entry: रियलिटी शो बिग बॉस 18 को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं। पिछले काफी समय से इसमें शामिल होने वाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को लेकर खबरें सामने आ रही थीं। पहले बताया जा रहा था कि इंटरनेशनल स्टार्स किम कार्दशियन और उनकी बहनें शो में दिखाई दे सकती हैं और फिर इसके बाद साउथ एक्ट्रेस एडिन रोज का नाम सामने आया था। अब दो और एक्ट्रेस का नाम आया है, जो इस हफ्ते सलमान खान के शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर हिस्सा ले सकती हैं।
एक नहीं 3 एक्ट्रेस होंगी शामिल
हाल ही में खबर आई कि रवि तेजा की फिल्म में आइटम नंबर कर चुकी एडिन बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिखाई देने वाली हैं। अब इससे जुड़ी एक और अपडेट सामने आ रही है कि इस हफ्ते एक नहीं बल्कि 3 एक्ट्रेस शो में हिस्सा लेने वाली हैं। ये खबर सुनने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं, क्योंकि इसमें एक नाम ‘गुम है किसी के प्यार’ में की एक एक्ट्रेस का भी है।
दरअसल, बिग बॉस से जुड़ी अपडेट देने वाले फैन पेज बिग बॉस तक की खबर के अनुसार, इस बार एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री घर में एंट्री लेने वाली हैं। बता दें कि यामिनी मल्होत्रा ने स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार’ में बुआ का किरदार निभाया था। ये सुनने के बाद फैंस का कहना है कि कहना था कि अगर ऐसा होता है, तो अब शो देखने में मजा आने वाला है।
वहीं, अदिति सोशल मीडिया स्टार हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इसके साथ ही वह अपनी बोल्डनेस के भी जानी जाती हैं। हालांकि, तीनों का ही नाम अभी मेकर्स की तरफ से कन्फर्म नहीं किया गया है।
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस खबर को सुनने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि कैसे लोग लेकर आ रहे हैं, फैमिली शो नहीं रहेगा अब। दूसरे ने लिखा कि मेकर्स आखिर दिखाना क्या चाहते हैं। एक अन्य ने लिखा कि बिग बॉस अब सिर्फ 18 प्लस वालों के लिए रह गया है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि घर में पहले से ही लड़कियां ज्यादा है लड़कों को लाना चाहिए।