Kashish Kapoor Digvijay Rathee Fight: बिग बॉस 18 जब शुरू हुआ था, तो इसमें 18 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था और शो को एक महीना पूरा होने से पहले ही 4 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो चुके हैं। वहीं, अब सलमान खान के इस रियलिटी शो में दो नए लोग वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर एंट्री लेने जा रहे हैं ये कोई और नहीं, बल्कि दिग्विजय राठी और कशिश कपूर है। इन दोनों कंटेस्टेंट के नाम तो पहले ही सामने आ गए थे। अब इनका प्रोमो भी सामने आ गया है।

प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि कैसे स्टेज पर आते ही दिग्विजय और कशिश होस्ट सलमान खान के सामने ही आपस में भिड़ने लग जाते हैं। ऐसे में भाईजान भी थोड़ा सा गुस्सा होते हुए दिखाई देते हैं। वहीं, इन दोनों के आने से फैंस काफी खुश हो गए हैं।

आपस में भिड़े दिग्विजय और कशिश

कलर्स चैनल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स दिग्विजय राठी और कशिश कपूर का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि होस्ट कहते हैं मेरे पास इस सीजन के वाइल्ड कार्ड धमाके हैं। फिर स्टेज पर दोनों की एंट्री होती है। इसके बाद ‘दबंग खान’ कहते हैं कि क्या आप एक-दूसरे को जानते हैं और ये सुनने के बाद कशिश बोलती हैं कि मैं मेन कैरेक्टर हूं।

फिर दिग्विजय बोलते हैं कि मैंने किसी भी पॉडकास्ट में जाकर तुम्हारा नाम नहीं लिया। कशिश कहती हैं पहले आप पूरा कर लो, फिर मैं बोलूंगी। इसके बाद वह बताती हैं कि आखिरी बार उनकी किस्मत की डोर उन्हीं के हाथ में थी और आज दिग्विजय यहां है तो भी उन्हीं की वजह से।

होस्ट को आया गुस्सा

दोनों का झगड़ा यही पर खत्म नहीं होता, कशिश आगे काफी कुछ कहती हैं। ऐसे में दोनों को देख कर होस्ट सलमान खान कहते हैं कि हो गया तुम्हारा और उनके फेस पर गुस्से वाला भाव भी दिखाई देता है। बता दें कि ये दोनों पहले ‘स्प्लिट्सविला’ में भी साथ दिखाई दे चुके हैं। ऐसे में अब फैंस उन्हें यहां साथ देखने के बाद कह रहे हैं कि अब गेम में मजा आने वाला है। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि विनर तो अब आया है। एक यूजर ने लिखा कि कशिश ने आग लगा दी।

वहीं, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सात लोग नॉमिनेट हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि टीवी का फेमस एक्टर इस बार शो से बाहर हो सकता है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।