टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहता है। शो में किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल ही जाती है। बीते दिनों ही विवियन डीसेना और रजत दलाल के बीच जबरदस्त झड़प देखने के लिए मिली। ऐसे में अब शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री काफी चर्चा है। शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय और कशिश रहे हैं, जिसके बाद अब एक और नाम सामने आ रहा है, जो शो में आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि उनके आने के बाद घर का सारा माहौल बदलने वाला है। वो कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि इसके लिए अदिति मिस्त्री का नाम सामने आ रहा है। ऐसे में चलिए बताते हैं उनके बारे में।
अदिति मिस्त्री के बारे में बात की करें तो वो शुरुआत से लेकर प्रोजेक्ट्स तक में हमेशा कुछ नया ट्राई किया है। अदिति ने अपने काम के जरिए इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। वो लोगों के लिए प्रेरणा भी बनी हैं। वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन हैं। उन्हें कई कामों के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस ने अपनी स्किल के जरिए दर्शकों के दिलों पर जगह बनाई है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वो फिटनेस फ्रीक भी हैं। अक्सर अपने लुक्स की वजह से भी चर्चा में आ ही जाती हैं।
अदिति मिस्त्री का परिवार और शिक्षा
इसके साथ ही अदिति मिस्त्री के परिवार और शिक्षा की बात की जाए तो उनकी परवरिश एक ज्वॉइन्ट फैमिली में हुई है। उन्होंने फाइन आर्ट्स में पढ़ाई की है। वो कला के क्षेत्र में ज्यादातर जुड़ी रहती हैं। उन्होंने ऑनलाइन आर्ट कोर्स भी लॉन्च किया है। प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अदिति अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। उनका नाम एक्टर साहिल खान के साथ जुड़ा था। डेटिंग की खूब खबरें भी रही थीं। उनकी फोटोज भी साथ में वायरल हुई थीं।
गौरतलब है कि अदिति मिस्त्री रियल लाइफ में बेहद ही बोल्ड हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर अगर नजर डाली जाए तो यहां पर आपको उनकी बेहद ही सिजलिंग तस्वीरें देखने के लिए मिलती हैं। यहां उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। फैन फॉलोइंग और खूबसूरती के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं। ऐसे में देखना होगा कि अगर वो सलमान खान के शो में एंट्री करती हैं तो क्या कुछ करती हैं और हुस्न का जादू चला पाती हैं या नहीं। इतना ही नहीं, देखना होगा कि अपनी खूबसूरती से किस कंटेस्टेंट को अपना दीवाना बनाती हैं।