Bigg Boss 18 Abdu Rozik: सलमान खान का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। यह शो अगले महीने ऑनएयर होने वाला है। ऐसे में इसके फैंस अभी से इसे लेकर उत्साहित हैं। कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि इस सीजन में सलमान खान के साथ बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रहे अब्दू रोजिक भी शो को होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में अब खुद ‘छोटे भाईजान’ ने इस बारे में बात की है।

दरअसल, बिग बॉस करने के बाद से ही अब्दू कई मौकों पर बॉलीवुड के इवेंट्स और पार्टी में नजर आते रहे हैं। हाल ही में उनको आईफा 2024 कार्यक्रम में देखा गया। यहां इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अब्दू ने बिग बॉस 18 में सलमान खान संग काम करने को लेकर भी रिएक्ट किया।

अब्दू ने जाहिर की अपनी खुशी

जब इवेंट में अब्दू रोजिक से सवाल किया गया कि आप बिग बॉस 18 में सलमान खान के साथ काम करने को लेकर कितने उत्साहित हैं, तो बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने इसका सीधा-सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने अपनी खुशी जरूर जाहिर की। अब्दू ने कहा कि मैं आज के लिए बहुत उत्साहित हूं। सच में मैं सोच रहा हूं कि मैं अब बॉलीवुड की दुनिया में वापस आ गया हूं।

इसके आगे उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि मैं लंबे समय से भारत में नहीं था और काम की वजह से अलग-अलग देश में था। अब मैं बहुत खुश हूं और सच में एक्साइटेड हूं। यह बहुत अच्छा है, आज की रात क्रेजी नाईट थी। ऐसे में अब्दू ने अपनी खुशी तो जाहिर की, लेकिन उन्होंने बिग बॉस 18 का जिक्र नहीं किया।

अब्दू का भाई लेगा शो में हिस्सा?

बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दू रोजिक के परिवार का एक सदस्य बिग बॉस 18 में हिस्सा ले सकता है। यह कोई और नहीं, बल्कि छोटे भाईजान के भाई फहाद अल नुआइमी होने वाले हैं। फहाद अल नुआइमी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो फहाद बिग बॉस के इतिहास में पहले अमीराती कंटेस्टेंट होंगे।

अक्टूबर में शुरू होगा शो

सलमान खान का शो 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला है और अभी तक इस शो के कई प्रोमो लोगों के सामने आ चुके हैं। अब बस फैंस इसके टीवी पर ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं।