सलमान खान की लाइफ में इन दिनों काफी ट्रेजेडी देखने के लिए मिल रही है। हाल ही में एक्टर ने एनसीपी नेता और अपनी करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी को खोया। वो अभी इस दुख से उबर नहीं पाए हैं। वहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियों का सिलसिला अभी भी बरकरार है। इसे देखते हुए उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इन सबके बीच वो ‘बिग बॉस 18’ का वीकेंड का वार एपिसोड होस्ट करने के लिए सेट पर पहुंचे। जहां पर उनके चेहरे पर दोस्त के खोने की मायूसी साफ देखने के लिए मिली। ऐसे में ‘बिग बॉस’ के सेट पर एक्टर ने दुख जताया और वो भावुक नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि वो किसी से भी नहीं मिलना चाहते हैं। यहां तक कि वो शो के सेट पर भी नहीं आना चाहते थे। चलिए बताते हैं सलमान ने क्या कुछ कहा।
दरअसल, बाबा सिद्दीकी की हत्या के गम से सलमान खान अभी उबर नहीं पाए हैं। इस मौत से उन्हें तगड़ा झटका लगा है। नम आंखों के साथ एक्टर को इस घटना के पांच दिन के बाद ही ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर आना पड़ा। इस दौरान उन्होंने घरवालों से बात की। उन्हें उनकी गलतियों को लताड़ भी लगाई साथ ही उन्होंने अपनी स्थिति के बारे में भी बताया। ‘भाईजान’ शिल्पा शिरोडकर को समझा रहे थे। उन्होंने अविनाश मिश्रा से लड़ाई के बाद खाना छोड़ दिया था। उनसे बात करते हुए सलमान ने कहा कि वो किसी से भी मिलना नहीं चाहते हैं और सेट पर भी नहीं आना चाहते थे।
सलमान खान कहते हैं कि इस घर में फीलिंग्स से कोई रिश्ता होना ही नहीं चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस शो को होस्ट करने के लिए आना ही नहीं था। लेकिन, ये उनका वर्क कमिटमेंट है। एक काम है, जो उन्हें करना है। वो ये भी कहते हैं कि उन्हें किसी से मिलना ही नहीं है। यहां तक कि घरवालों से भी नहीं मिलना है। शो में आना नहीं था फिर भी आना पड़ा।
सलमान खान का छलका दर्द
सलमान खान ‘वीकेंड का वार’ में रजत दलाल और चुम दरांग को फटकार लगाते हैं क्योंकि उन्होंने कहा था कि लड़कियां घर में अविनाश के साथ सेफ महसूस नहीं करती हैं। अविनाश पर लगे इस लांछन के बारे में बात करते हुए सलमान खान का अपना दर्द छलक पड़ता है। वो कहते हैं कि अगर किसी पर इतना बड़ा लांछन लगाया जाए तो उसकी फैमिली का क्या होगा? एक्टर कहते हैं कि उन पर भी कई सारे लांछन लगे हैं और कैसा महसूस होता है। परिवार वालों पर क्या बीतती है। सबको क्या क्या झेलना पड़ता है? सलमान अंत में कहते हैं कि वो किसी तीसरे आदमी का एक्सपीरियंस नहीं शेयर कर रहे हैं। खुद का अनुभव साझा कर रहे हैं।
वो घरवालों से बात करते हुए भावुक भी हो जाते हैं। वो अरफीन खान और सारा अरफीन खान को फटकार लगा रहे थे और उन्हें समझा रहे थे क्योंकि उन्होंने दूसरे के प्रोफेशन का मजाक उड़ाया था तो वो समझने को तैयार नहीं हुए। कई बार कोशिश के बाद भी अरफीन अपनी पर अड़े रहे। फिर सलमान ने बाद में हाथ खड़े कर दिए और उन्होंने कहा कि उनके साथ क्या-क्या हो रहा है फिर भी वो उन लोगों को संभालने आ रहे हैं। सलमान ने अपना दर्द छुपाने की काफी कोशिश की मगर वो छुपा नहीं पाए।