Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: ‘बिग बॉस 18’ 6 अक्टूबर को शुरू हुआ था और अब इस शो को एक हफ्ता पूरा होने वाला है। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान फिर से वीकेंड का वार लेकर आने वाले हैं। विवादित रियलिटी शो के पहले वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें वह कुछ कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक्टर गुणरत्न से कई सवाल भी करते हैं। प्रोमो देखने के बाद यह जाहिर है कि पहले वीकेंड का वार काफी मजेदार होने वाला है।
घरवाले हटाएंगे एक-दूसरे के मुखौटे
बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस तक ने सोशल मीडिया हैंडल पर शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि घर के सदस्यों को एक टास्क मिलने वाला है, जिसमें वह एक-दूसरे के चेहरे से मुखौटे हटाते हुए नजर आएंगे। सबसे पहले शहजादा आएंगे और अविनाश का नाम लेंगे, इसके बाद अरफीन भी अविनाश को ही बुलाएंगे और बताएंगे कि उनमें काफी ईगो, गुरुर है।
फिर चाहत आके विवियन का नाम लेती हैं और कहती हैं कि इन्होंने हमेशा मुझे ताना मारा है। आपको मेरे बारे में जो कहना है, सामने मुंह पर कहने की हिम्मत रखिए। फिर विवियन कहते हैं कि आपको मेरे और ईशा की बात में अपने कान डालने की क्या जरूरत थी।
सलमान पूछेंगे गुणरत्न से सवाल
वहीं, वीकेंड का वार पर सलमान खान घर के सदस्य गुणरत्न से सवाल भी करते हुए नजर आएंगे। सलमान कहेंगे कि क्या गुणरत्न से सरकार सचमुच डरती है। इसके जवाब में कंटेस्टेंट कहेंगे कि मैं जब कहता हूं की बंबई चालू, तो बम्बई चालू होती है। अभी मेरी चलती है, क्योंकि मैं डंके की चोट पर बोलता हूं। उनकी यह बात सुनने के बाद दबंग खान भी जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं।
नायरा को बताएंगे सच्चाई
इसके बाद अभिनेता टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी को बताएंगे कि इस हफ्ते में वह सिर्फ 4 बार ही दिखाई दी हैं। जब बात करनी होती है, तब तो करती नहीं हो और जब नहीं करनी होती तब करने लग जाती हो। बता दें कि इस बार बिग बॉस 18 वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के साथ स्टेज पर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी भी दिखाई देने वाले हैं। दोनों अपनी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को प्रमोट करते हुए दिखाई देने वाले हैं।