Bigg Boss 18 Promo: अभिनेता सलमान खान पिछले कुछ समय से ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त थे और मुंबई से बाहर थे। ऐसे में उन्होंने बिग बॉस 18 की शूटिंग नहीं की और उनकी जगह वीकेंड का वार एपिसोड में पिछले हफ्ते रवि किशन, एकता कपूर और रोहित शेट्टी ने ली। हालांकि, अब शो में सलमान खान की वापसी होने वाली है और वह एक बार फिर वीकेंड का वार को होस्ट करते हुए दिखाई देने वाले हैं। शो में आते ही अभिनेता ने दो कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगा दी है।

दिग्विजय-अविनाश पर बरसे सलमान

सोशल मीडिया पर एक प्रोमो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि सलमान खान सभी कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि घर में जींस तो सभी के पास होंगी। इसके बाद उन्होंने करणवीर से जींस लाने के लिए कहा और फिर उसे अविनाश को देने के लिए कहते हैं। इसके बाद अविनाश से कहते हैं कि इसको फाड़ के दिखाए। अविनाश कोशिश करते हैं, लेकिन नहीं हो पाता। फिर सलमान, अविनाश से कहते हैं कि नहीं हो रहा है तो दिग्विजय को दे दो।

इसके बाद दिग्विजय कोशिश करते हैं और कहते हैं कि नहीं फटेगी सर। हालांकि, सलमान कहते हैं कि करो-करो कोशिश। इसके आगे एक्टर कहते हैं कि ये जींस है फटती है, लेकिन आपसे यह फटी नहीं और आप आदमी फाड़ने की बात कर रहे हैं बीच से। कितने आदमी आपने बाहर फाडे हैं। दिग्विजय आप कहते हैं न कि बाहर आजा बीच से फाड़ूंगा, तो बाहर कुछ ऐसा अनुभव रहा होगा न आपका।

सलमान फिर अविनाश से कहते हैं कि आप कौनसे शो में आए हैं। बिग बॉस के शो में तो ये होता ही नहीं है, तो आप किसको इम्प्रेस करना चाहते हो। अगर बाहर आपकी किसी से लड़ाई होगी, तो आप पिट जाओगे क्योंकि आपको तो लड़ना आता ही नहीं है। आपको कोई भी लपेट के चला जाएगा। आप लोगों को लड़ने का शौक है, तो WWE, WWF में जाओ।

वहीं, इस हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ में फैंस को एक खास तोहफा मिलने वाला है। दरअसल, इस बार एलिमिनेशन कंटेस्टेंट को लेकर एक बड़ी खबर आई है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।