Bigg Boss 18 Eisha Singh: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ इस समय काफी लाइमलाइट में बना हुआ है। सलमान खान के शो में आए दिन कुछ न कुछ देखने को मिलता ही रहता है। हाल ही में टाइम गॉड का टास्क हुआ, जिसमें काफी बवाल देखने को मिला। सारा अपना आपा खोते हुए दिखाई दी, तो वहीं करणवीर और विवियन के बीच खूब लड़ाई भी हुई। इसके बाद चुम ये टॉस्क जीत गई।
अब फैंस इसके वीकेंड का वार को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें एक्टर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने ईशा से उनके ब्वॉयफ्रेंड के बारे में भी पूछा, जिसमें अविनाश का रिएक्शन देखने वाला है।
सलमान ने पूछे ईशा से कई सवाल
‘बिग बॉस’ का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान कंटेस्टेंट ईशा सिंह से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह कहते हैं कि ईशा तुमने शिल्पा से कहा था कि तुम्हारा बाहर कोई ब्वॉयफ्रेंड है। इसके जवाब में ईशा मुस्कुराते हुए कहती हैं कि नहीं, कोई नहीं है। फिर भाईजान कहते हैं कि ब्वॉयफ्रेंड नहीं होगा कोई बहुत क्लोज फ्रेंड होगा, शायद में उसे जानता होऊंगा।
नेचर के बड़े शांत होंगे, बड़े ‘शालीन’ होंगे। ये सुनने के बाद एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए नजर आती हैं। इसके बाद होस्ट कहते हैं कि लास्ट फोन कॉल जब आप इस घर में आई थीं, वो किसके थे। इस दौरान ये सभी बातें सुनते हुए अविनाश मिश्रा काफी शांत दिखाई देते हैं। उनके चेहरे पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं होता।
ये प्रोमो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ईशा सिंह ‘बिग बॉस 16’ में नजर आ चुके शालीन भनोट को डेट कर रही हैं। हालांकि, इस खबरों की कोई पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में अब देखना होगा कि एक्ट्रेस सलमान खान के इस सवाल का क्या जवाब देती हैं।
कशिश की लगाई क्लास
सिर्फ इतना ही नहीं, सलमान खान ने शो में कशिश कपूर की क्लास भी लगाई। आप फ्लर्ट करते हो, तो वो फ्लर्टिंग और सामने वाला फ्लेवर कहे तो वो एंगल। इसके बाद कशिश, अविनाश की लाइन बताती हैं कि ‘ये आई थी मेरे पास एंगल बनाने’ ये लाइन मुझे परेशान करती है। फिर सलमान कहते हैं कि एंगल बनाने आप गई थीं मैडम। इसके बाद कशिश कहती हैं कि नहीं सर मैं ये नहीं मानूंगी। लास्ट में सलमान और कशिश में बहस हो जाती है तो एक्टर कहते हैं कि ये मेरे साथ तो प्लीज ट्राई मत करना।
वहीं, दिग्विजय राठी, यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज के बाद अब इस हफ्ते भी एक शख्स घर से बाहर होने वाला है। शो में 6 लोग नॉमिनेट हैं, उनमें से कौन बाहर हुआ ये जानने के लिए यहां पढ़ें पूरी खबर।