सलमान खान (Salman Khan) का टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’में बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड देखने के लिए मिला। 2 नवंबर शनिवार को ये एपिसोड दिवाली स्पेशल रहा, जिसमें कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे को तोहफे भी दिए। मगर, ये तोहफे आरोपों से भरे रहे। साथ ही बीते दिन एक कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गया है, जो कि शहजादा धामी हैं और शो के पहले दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई। इसमें कशिश कपूर और दिग्विजय सिंह राठी हैं। इतना ही नहीं, दोनों में घर में एंट्री लेने के बाद सलमान के सामने बहस भी कर ली। ऐसे में चलिए बताते हैं वीकेंड का वार एपिसोड में क्या क्या हुआ।

एपिसोड की शुरिआत आरोपों से होती है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं और टैग नेम देते हुए नजर आते हैं। सलमान के पूछने पर विवियन ने चाहत पांडे को लेकर कहा कि वो विक्टिम कार्ड खेलती हैं। करण ने अविनाश को गुलाम बताया था। वहीं, चाहत ने क्वीन शिल्पा को बताया। इसके बाद बहस का सिलसिला भी देखने के लिए मिलता है। विवियन और श्रुतिका के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिलती है। श्रुतिका ने सलमान से विवियन की शिकायत भी की कि उन्हें उनके बोलने के तरीके से दिक्कत है। कुछ चीजों में सलमान विवियन की साइड लेते है। इसके बाद सलमान, श्रुतिका के साथ हंसी-मजाक भी करते हैं।

करणवीर मेहरा ने निकाली भड़ास

इसके बाद करणवीर मेहरा को घरवालों पर भड़ास निकालते हुए देखा जाता है। सलमान खान उन्हें मौका देते हैं कि वो घर से किसे-किस बाहर देखना चाहते हैं? तो इस पर करणवीर एक-एक करके सबको बाहर करते और अपनी भड़ास निकालते दिखते हैं। इस बीच विवियन से भी उनकी कहा सुनी देखने के लिए मिलती है। वो विवियन को घर से बाहर जाने की लिस्ट में टॉप 2 में रखते हैं। इस पर एक्टर कहते हैं, ‘पूरे शो में अकेले रहेगा कैसे अगर मैं नहीं रहूंगा तो?’ इस पर करण कहते हैं, ‘जाना तो पड़ेगा ही।’ इसमें वो श्रुतिका, अविनाश मिश्रा, शहजादा, तजिंदर, सारा, एलिस, ईशा, चाहत पांडे, रजत दलाल, शिल्पा और चुम का नाम लेते हैं।

घरवालों ने दिए आरोपों से भरे तोहफे

‘बिग बॉस 18’ के घर में दिवाली के मौके पर घरवालों ने एक-दूसरे को आरोपों से भरे तोहफे भी दिए। सलमान खान कहते हैं, ‘क्लास की जरूरत किसे है?’ इसकी शुरुआत विवियन करते हैं। वो चाहत पांडे को गिफ्ट बैक करता हैं और कहते हैं, ‘जिस लेवल पर उनके कॉमेंट होते हैं। अगर उन्हें कोई गिफ्ट पैक करता है तो उसका जवाब सेम नहीं होता है।’ इस पर चाहत कहती हैं, ‘क्लास की जरूरत इन्हें हैं। वे ऑफ टॉकिंग की क्लास की जरूरत आपको है।’ इसके साथ ही एलिस, चाहत पर निशाना साधती हैं और कहती हैं, ‘वो टॉयलेट जाती हैं तो उनके बाद लोगों को तकलीफ होती है।’ इस पर चाहत भी चुप नहीं रहती हैं वो उन्हें जवाब देती हैं। इसके अलावा अरफीन ने अविनाश को, शिल्पा ने तजिंदर को तोहफा दिया। श्रुतिका ने फेक बनकर दिन गुजारने का तोहफा शिल्पा को दिया। शहजादा ने क्लैरिटी का तोहफा रजत को दिया और सारा ने विवियन को दिया।

शहजादा धामी हुए घर से बेघर

इसके साथ ही शनिवार का वार एपिसोड में घर से एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर भी कर दिया गया है। इसमें वो नाम शहजादा धामी है। उनका सफर शो में अब खत्म हो चुका है। वो सभी घरवालों से मिलकर घर से बाहर आए हैं।

Screen
Screen

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 18’ के रविवार का वार बेहद ही खास होने वाला है। शो में रवि किशन आने वाले हैं और वो इसे होस्ट करते दिखेंगे। उनके शो में आने के बाद भोजपुरी का तड़का भी लगता है तो कंटेस्टेंट्स की वाट भी लगाते नजर आने वाले हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।