Ekta Kapoor Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 को शुरू हुए एक महीना पूरा हो गया है और इस एक महीने में लोगों को शो में काफी कुछ देखने को मिल चुका है। शो में 18 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था, लेकिन अब घर में 15 कंटेस्टेंट्स बाकी हैं, जिसमें से दो लोगों की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। वहीं, हर वीकेंड का वार एपिसोड में लोगों ने अभी तक सलमान खान को कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए देखा है, लेकिन पिछले हफ्ते भोजपुरी अभिनेता रवि किशन दिखाई दिए थे।

अब इस हफ्ते भी दबंग खान शो में दिखाई नहीं देने वाले हैं, बल्कि उनकी जगह एकता कपूर ने ली है। शो के कई प्रोमो समाने आ गए हैं, जिसमें निर्माता कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने चाहत पांडे, विवियन डीसेना और रजत दलाल को जमकर लताड़ लगाई।

विवियन पर बरसीं एकता

शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें एकता कपूर विवियन डीसेना से कहती हैं कि मुझे इतना तो हक है कि आपको लॉन्च करने के बाद आपसे कुछ सवाल मैं खुद कर सकूं। अगर आपने 8-10 साल काम किया तो क्या, तो क्या… घर के सारे लोग आपको सिंहासन पर चढ़ा दें। इसके जवाब में एक्टर कहते हैं ऐसा मैंने कभी नहीं कहा।

इसके आगे बिग बॉस के लाडले पर भड़कते हुए एकता ने कहा कि तो आप ये काम का घमंड किसे दिखा रहे हैं। विवियन घर की बातचीत से दूर भागते हैं और अगर आपको ऐसा ही करना है, तो आप 8 साल बाद बिग बॉस में आए ही क्यों हैं। मैं इस मुद्दे को उठाना चाहती हूं, जो मुझे बहुत बुरी तरह चुभ रहा है।

चाहत को दिखाया आइना

इसके बाद डायरेक्टर ने चाहत पांडे को आइना दिखाते हुए कहा कि चाहत जी ‘नेशनल टेलीविजन पर एक लड़की को ऐसा बोला’ लेकिन जब आप ये कहती हैं कि आप मुझे ऐसे क्यों बात कर सकते हैं, क्योंकि मैं एक लड़की हूं। तो मैं आपको एक बात बता दूं कि आप यहां एक खिलाड़ी हैं। आप उसे औरत और मर्द का प्रॉब्लम नहीं बना सकती हैं। खुद के लिए लड़ें।

Screen
Screen

रजत को लगाई लताड़

प्रोमो के लास्ट में देखा जा सकता है कि एकता कपूर ने रजत दलाल को लताड़ लगाते हुए कहा कि वो आपसे छोटा है और आप उसके सामने खड़े हो रहे हो और आप सीना तान रहे हो आप कोई बड़े तोप नहीं बन रहे हो। आप दबाव दिखा रहे हो अपना। अपने आज अगर मेरे पिता का नाम भी लिया होता, मैं घर के अंदर आती आपको समझाने कि क्या मतलब होता है उसका।

वहीं, हाल ही में कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा की बॉडी देखकर अपना दिल हार बैठी थीं। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।