Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: ‘बिग बॉस 18’ हर बढ़ते दिन के साथ और भी मजेदार होते जा रहा है। इस शो को शुरू हुए दो महीने होने वाले हैं और इसमें अभी तक लोगों को काफी कुछ देखने को मिल चुका है। शो में 18 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था, लेकिन अब तक कई सदस्यों का पत्ता इससे कट गया है और कुछ की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी देखने को मिली। डेली एपिसोड के साथ फैंस को वीकेंड का वार का भी बहुत बेसब्री से इंतजार होता है।
अब एक बार फिर वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने आते ही कंटेस्टेंट की क्लास लगानी शुरू कर दी। सबसे पहले उन्होंने शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा को समझाया। इसके बाद एक टास्क के दौरान अविनाश ने चाहत को ‘गंवार’ बोल दिया और ये सुनते ही भाईजान भड़क गए। उन्होंने जमकर एक्टर को खरी-खोटी सुनाई।
सलमान खान को आया गुस्सा
‘बिग बॉस 18’ का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखने को मिलता है कि वीकेंड का वार एपिसोड में एक टास्क हो रहा है और उसमें अविनाश खड़े होते हैं और चाहत वहां आकर कहती हैं कि अगर विवियन, अविनाश को बर्तन धोने के लिए कहेंगे, तो वो चाट-चार कर धोएंगे। ये बात सुनने के बाद अविनाश बोलते हैं तुम गंवार हो। ये शब्द सुनने के बाद होस्ट को गुस्सा आ जाता है और वह अविनाश से कहते हैं कि गंवार क्या है।
ये क्या भाषा है और ये क्या बदतमीजी कर रहे हो। फिर अपनी सफाई देते हुए टीवी एक्टर कहते हैं कि ये जो हरकत कर रही हैं, क्या वो पढ़ा-लिखा इंसान करेगा। फिर सलमान खान कहते हैं कि अच्छा आप पढ़े लिखे हो। अविनाश बोलते हैं कि एक लेवल क्रॉस कर देते हैं और सलमान कहते हैं कि आपने भी बहुत लेवल क्रॉस किए हैं इस घर में।
इसके बाद होस्ट सिर्फ अविनाश को ही नहीं, बल्कि चाहत को भी डांट लगाते हैं। अभिनेता एक्ट्रेस से कहते हैं कि चाहत ये जो भाषा है आपकी ये पूरा हिन्दुस्तान देख रहा है। वहीं, इस बार घर में खास मेहमान बनकर कृष्णा, सुदेश, रफ्तार आने वाले हैं। प्रोमो में देखने को मिला कि रफ्तार आते ही रोस्टिंग शुरू करवाते हैं और प्रोमो में रजत दलाल और करणवीर मेहरा एक-दूसरे को रोस्ट करते हुए दिखाई देते हैं।
बता दें कि हाल ही में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट नायरा बनर्जी ने यूट्यूबर एल्विश यादव को भी काफी रोस्ट किया। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।