Vivian Dsena Wife Nouran Aly: ‘बिग बॉस 18’ में इस बार अभिनेता विवियन डीसेना ने हिस्सा लिया है। उन्हें पिछले कई सालों से मेकर्स यह शो ऑफर कर रहे थे, ऐसे में अब 8 साल बाद उन्होंने शो में आने के लिए हां कहा और सलमान खान के इस रियलिटी शो में उनका गेम भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। साथ ही वह बिग बॉस के लाडले भी बने हुए हैं। हालांकि, कुछ लोग एक्टर को ट्रोल भी करते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने विवियन के बोलने के अंदाज और दांतों को देखने के बाद कहा कि वह गुटखा खाते हैं और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब इस पर उनकी वाइफ नूरान ने जवाब दिया है और साथ ही लोगों को जमकर क्लास भी लगाई है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए एक्टर की वाइफ ने लिखा कि वह ऑर्गेनिक तम्बाकू खाता है।

नूरान अली ने किया पोस्ट

नूरान अली ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट को रीट्वीट किया है, जिसमें लिखा था कि नफरत करने वाले लोग उसे उसके लुक, उसके दांतों के लिए ट्रोल करते हैं। उनके पास एक भी सबूत नहीं है कि विवियन सच में विमल को लेता है, लेकिन वे फिर भी कहानी को फैलाने के लिए ऐसा कहेंगे क्योंकि वो जानते हैं कि वे उसे उसके खेल के लिए ट्रोल नहीं कर सकते, क्योंकि वह सभी से बहुत आगे है।

इस ट्वीट का जवाब देते हुए नुरान अली ने लिखा है कि जो आदमी तंबाकू इम्पोर्ट करता है और एक खास ब्रांड का इस्तेमाल करता है, क्योंकि वह ऑर्गेनिक तंबाकू है, वह जाकर इन चीजों का सेवन करेगा। लोगों को क्या हो गया है, समस्या यह है कि उनकी बातों में कोई समझ नहीं है, वे बस एक शब्द लेकर चलते हैं और उसे बेवकूफी और आंख मूंदकर फैलाते हैं।

बता दें कि विवियन और नूरान ने साल 2022 में शादी की है और ये एक्टर की दूसरी पत्नी हैं। एक्टर के एक बेटी भी है और दो सौतेली बेटियां हैं। एक्टर ने पहली शादी टीवी एक्ट्रेस वाहबिज से की है और शादी के कुछ सालों बाद उनका तलाक हो गया। इसके साथ ही इस बार घर से बेघर होने के लिए 7 लोग नॉमिनेट हुए हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।