Nouran Aly On Vivian Dsena: छोटे पर्दे के जाने-माने एक्टर विवियन डीसेना इन दिनों ‘बिग बॉस 18’ में दिखाई दे रहे हैं। शो में उनके गेम को काफी पसंद किया जा रहा है और उनके फैंस तो ये मान चुके हैं कि इसकी ट्रॉफी भी वही उठाने वाले हैं। बीते हफ्ते देखने को मिला था कि उनकी पत्नी नूरन अली उनसे मिलने शो में आईं थी और उन्होंने अपने पति को उनके गेम के बारे में बताया। वाइफ से रियलिटी चेक मिलने के बाद विवियन के गेम में बदलाव भी देखने को मिला।

करणवीर मेहरा से उनके झगड़े हुए, तो अविनाश, ईशा और शिल्पा से एक्टर ने कई तीखे सवाल भी पूछे। अब विवियन डीसेना की वाइफ नूरन का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताती हैं कि शो में ऐसी कौन सी चीज एक्टर की है, जो उन्हें पसंद नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को लेकर भी बात की है। चलिए जानते हैं कि नूरन ने क्या कहा है।

‘मॉडल की तरह दिख रहे थे’, सोनाक्षी सिन्हा के बाद एकता कपूर की महाभारत पर भड़के मुकेश खन्ना, रोनित रॉय पर कसा तंज

विवियन की इस हरकत से खौलता है नूरन का खून

नूरन अली ने हाल ही में ‘गलाटा इंडिया’ के साथ ‘बिग बॉस 18’ और विवियन डीसेना को लेकर बात की है। जब उनसे पूछा गया कि वह कब अपने पति से सबसे ज्यादा निराशा हुई, तो नूरन ने खुलासा किया कि जब अविनाश मिश्रा ने उनको नॉमिनेट किया और विवियन ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया, तो वह बहुत नाराज हो गई थीं। इसके आगे उन्होंने कहा कि जब कोई रिएक्शन नहीं आता है, तो मेरा खून खौलता है।

वह अविनाश के लिए विवियन की भावनाओं को समझती हैं, लेकिन विवियन को खुद के लिए स्टैंड लेना चाहिए था। कम से कम उनको अविनाश से दूर रहना चाहिए। विवियन, अविनाश को बता सकते थे कि नॉमिनेट होने के बाद उन्हें दुख हुआ, बुरा लगा था, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया।

ईशा-अविनाश के लिए क्या बोलीं नूरन

जब नूरन से सवाल किया गया कि ईशा और अविनाश में से कौन सबसे बड़ा गेम प्लेयर है, तो नूरन ने कहा कि दोनों। कोई भी अकेले इतना स्ट्रांग गेम नहीं खेल सकता। ईशा और अविनाश दोनों ही एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। वो दोनों रोमांटिक कपल नहीं, बल्कि एक गेमर कपल हैं।

Bigg Boss 18 Winner: बॉलीवुड के इस अभिनेता ने बता दिया ‘बिग बॉस’ विनर का नाम, ये बनेंगे टॉप 4 कंटेस्टेंट्स