Bigg Boss 18: 19 जनवरी को बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले हुआ और टीवी एक्टर करण वीर मेहरा ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की। टीवी एक्टर विवियन डीसेना फर्स्ट रनर अप रहें। शो के दौरान दोनों में नहीं जमती थी। हाल ही में जब चुम दरांग मीडिया के कैमरे में स्पॉट हुईं तो उनसे पूछा गया कि करण वीर को विवियन ने अनफॉलो कर दिया है इस पर आपका क्या कहना है, जानिए इस सवाल के जवाब में चुम दरांग ने क्या कहा?

टॉप 5 में थीं चुम दरांग

बिग बॉस 18 के टॉप 5 में चुम दरांग ने अपनी जगह बना ली थी मगर वो विनर या रनर अप बनने से चूक गईं। बिग बॉस की ट्रॉफी भले ही चुम ने ना जीती हो लेकिन फैंस का दिल उन्होंने जरूर जीता और घर से बाहर आने के बाद लोगों से उन्हें खूब प्यार मिल रहा है। हाल ही में जब वो मीडिया के कैमरे में स्पॉट हुईं तो उनसे पूछा गया कि विवियन डीसेना ने करण वीर को अनफॉलो कर दिया है इस पर आप क्या कहेंगी? चुम ने कहा: ‘मुझे नहीं पता।’ इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या वो खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगी? इसके जवाब में भी चुम दरांग ने कहा ‘मुझे नहीं पता’। फिर उनसे पूछा गया कि उन्हें पता क्या है वो बता दें, तो एक्ट्रेस ने कहा: ‘मुझे बस इतना पता है कि मैं बहुत खुश हूं।’

बॉबी देओल की ये फोटो देखकर संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें ऑफर कर दी ‘एनिमल’, एक्टर की मां फिल्म देखकर हुई थीं नाराज

क्या विवियन ने करण वीर मेहरा को किया है अनफॉलो?

हमने जब इंस्टाग्राम पर चेक किया तो पता लगा कि विवियन और करण वीर दोनों ही एक दूसरे को फॉलो नहीं करते हैं। विवियन के फैंस दावा कर रहे हैं कि विवियन ने कभी करण वीर मेहरा को फॉलो किया ही नहीं था तो अनफॉलो का सवाल नहीं उठता है।

हम खुद अबतक महामंडलेश्वर नहीं बन पाए’ ममता कुलकर्णी के संन्यास पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, रामदेव बोले: ‘किसी की भी मुंडी पकड़कर…’