Vivian Dsena Aditi Mistry: टीवी के जाने-माने एक्टर और कलर्स का फेमस चेहरा विवियन डीसेना ने लगभग 8 बार मना करने के बाद इस साल ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लिया। उनका गेम लोगों को काफी पसंद आ रहा है और कुछ लोग तो उन्हें ट्रॉफी का दावेदार तक मान रहे हैं। शो में उनकी चाहत पांडे, करणवीर मेहरा समेत कई सदस्यों के साथ लड़ाई भी देखने को मिली, तो अविनाश, ईशा के साथ उनकी दोस्ती हुई।

एक्टर को कई बार उनके बिहेव के लिए लोगों ने ट्रोल भी किया। अब विवियन का हालिया एपिसोड में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आई अदिति मिस्त्री के साथ बहस देखने को मिली। दरअसल, अदिति कुछ ऐसा कर देती हैं, जिससे विवियन चिढ़ जाते हैं और उन्हें फटकार लगा देते हैं।

‘मेरी बेटी ने क्या किया…’, Sonakshi Sinha की वेडिंग से खुश नहीं हैं मां पूनम सिन्हा? बोलीं- उसने उससे शादी की…

विवियन को आया अदिति पर गुस्सा

दरअसल, शो के हालिया एपिसोड में देखने को मिला कि सभी मिलकर पूल में मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान अविनाश मिश्रा पूल में जाने से मना करते हैं, लेकिन अदिति उन्हें जबरदस्ती वहां ले जाने की कोशिश करती हैं। ऐसे में विवियन दौड़कर वहां आते हैं और अविनाश को गले लगा लेते हैं। तभी अदिति, विवियन को गुदगुदी करने लग जाती हैं।

ऐसे में ‘मधुबाला’ फेम एक्टर कहते हैं कि मेरे साथ मजाक मत किया कर। मेरे से ज्यादा मजाक-मस्ती नहीं। इसके बाद वह सभी को रोक कर अदिति से कहते हैं कि मेरे से मजाक-मस्ती नहीं करना और ये सब मत करना मेरे साथ। अभी समझा रहा हूं और अब दोबारा समझूंगा नहीं। ऐसे में अदिति थोड़ा सा सहम जाती हैं और हां बोल देती हैं।

क्या अदिति होंगी इस हफ्ते बाहर?

बता दें कि इस हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ के घर में डबल एविक्शन देखने को मिलने वाला है। एक सदस्य नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से बाहर होगा और दूसरा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट में से बाहर जाएगा। दरअसल, बिग बिस ने हाल ही में अदिति, एडिन और यामिनी को बुलाकर यह चेतावनी दी थी कि जिसके कनेक्शन इस हफ्ते घर में सबसे कम होंगे, उनमें से किसी एक का इस हफ्ते घर से पत्ता कट जाएगा। ऐसे में क्या घर से बाहर जाने वाली कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री होंगी।

South Adda: अल्लू अर्जुन के लिए लकी चार्म हैं ‘पुष्पा’ डायरेक्टर, कभी पार लगाई थी डूबती नैया, एक्टर बोले- ‘कोई पूछ नहीं रहा था’

वीकेंड का वार में आएंगे गेस्ट

बता दें कि इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में कई गेस्ट दिखाई देने वाले हैं। ‘बिग बॉस तक’ की खबर के मुताबिक, रफ्तार अपने शो को प्रमोट करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी भी कंटेस्टेंट्स को एंटरटेन करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने कंटेस्टेंट ईशा सिंह पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।