Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अब अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है। ऐसे में शो के लेटेस्ट एपिसोड में टिकट टू फिनाले के लिए टास्क हुआ जिसमें से दो लोग टिकट टू फिनाले के दावेदार बने हैं, अब इन दोनों में एक टास्क कराया जाएगा जो जीतेगा उसे सीधा फिनाले में जाने का मौका मिल जाएगा।

क्या था टिकट टू फिनाले टास्क?

‘टिकट टू फिनाले’ की दावेदारी के लिए जो टास्क हुआ उसमें रजत दलाल अंडे वाले बने थे। चाहते पांडे और ऋुतिका संचालक बनी थीं। चाहत, रजत और श्रुतिका इस हफ्ते नॉमिनेटेड थे इसलिए इस टास्क में दावेदारी नहीं कर सकते थे। टास्क ये था कि बाकी बचे घरवालों को रजत से अंडा लेना था और उसमें अपना नाम लिखना था। जिनके पास सबसे ज्यादा अंडे होते वो शो का दावेदार बनता। टास्क के 5 राउंड हुए और आखिर में दो कंटेंडर मिले।

टिकट टू फिनाले: घायल परिंदा टास्क

करण ने रजत से जो अंडे लिए उस पर चुम का नाम लिखा और अंत में विवियन के पास 7 अंडे और करण के पास चुम के 7 अंडे हो गए। वहीं अविनाश के पास सिर्फ 3 अंडे थे और वो टिकट टू फिनाले के दावेदार बनने से चूक गए।

Shark Tank India 4: 1 घंटे में 1 करोड़ की सेल होने पर भी शार्क टैंक क्यों पहुंचे गौरव तनेजा? यूट्यूबर ने खुद किया खुलासा

किसे मिली टिकट टू फिनाले की दावेदारी?

संचालक श्रुतिका और चाहत पांडे ने विवियन डीसेना और चुम दरांग को टिकट टू फिनाले का दावेदार घोषित किया। अब चुम और विवियन के बीच टास्क होगा और जो जीतेगा वो सीधा फिनाले में पहुंच जाएगा।

बिग बॉस 18 में कौन-कौन बचा है?

शो में करणवीर मेहरा, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग, विवियन डीसेना, चाहत पांडे और शिल्पा शिरोडकर बचे हैं। जिसमें से रजत, श्रुतिका और चाहत इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं। इन तीनों में से कोई एक इस हफ्ते घर से बाहर हो जाएगा। करण, चुम, विवियन, ईशा और अविनाश फिलहाल सुरक्षित हैं। इन कंटेस्टेंट में से 3 बाहर होंगे और फिर शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिलेंगे।

एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा ये हफ्ता, ‘ब्लैक वारंट’ से लेकर ‘साबरमती रिपोर्ट’ तक, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज