Vivian Dsena Karanveer Mehra: ‘बिग बॉस 18’ में करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना दो सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स है। शो के शुरुआत में दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी। फैंस को भी इनकी जोड़ी काफी अच्छी लग रही थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फिनाले आते-आते दोनों की दोस्ती में दरार आ गई है। दरअसल, शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच गंदी लड़ाई देखने को मिल रही है।

टूट जाएगी 12 सालों की दोस्ती?

‘बिग बॉस 18’ का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि करणवीर सबसे पहले विवियन के पास जाते हैं और कहते हैं कि आज बात करेगा और इसके जवाब में विवियन कहते हैं जब मुझे लगेगा तब करूंगा। कुछ जरुरी होगा तो तुझे बोल दूंगा। इसके बाद ‘खतरों के खिलाड़ी’ विनर कहते हैं कि हम तो क्लैरिटी रखे न कि हम कहां हैं। फिर मधुबाला एक्टर कहते हैं कि एक लाइन में खत्म कर दूं तुम मेरे लिए कोई मायने नहीं रखते।

‘बॉलीवुड में शराब पर बने हैं बहुत सारे गाने’, महाराष्ट्र सरकार की एडवाइजरी पर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कसा तंज, बोले- आप चिंता मत करो…

इसके बाद करणवीर कहते हैं कि अगर मैं मायने नहीं रखता, तो नॉमिनेशन में नहीं आता। विवियन जो लोग मायने नहीं रखते वो लोग दिखते नहीं हैं मेरे आगे। कितने फोन कॉल थे तेरे मेरे बीच में 12 सालों में। लास्ट फोन कॉल की बात करते हैं। इसके बाद विवियन कहते हैं कि तू खतरों जीता था, उसके लिए बधाई दी थी। इसके बाद करणवीर मेहरा बताते हैं कि उन्होंने ओके ब्रो, टेक केयर बाय कहकर फोन रख दिया।

इसके बाद बाकी घर वाले उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये लड़ाई बढ़ती ही जाती है और लास्ट में करणवीर कहते हैं आऊंगा मैं बीच में सब मुद्दे लेकर। ऐसे में अब देखना होगा कि दोनों के बीच फिर से सुलाह होती है या नहीं।

दिग्विजय राठी हुए नॉमिनेट

बता दें कि ‘बिग बॉस 18’ में इस बार डबल एविक्शन देखने को मिल सकता है, क्योंकि घर में मिड वीक एविक्शन हुआ है, जिसमें दिग्विजय राठी बाहर हो जाएंगे। इसके बाद कौन बाहर होता है ये देखना दिलचस्प होगा। वहीं, ये वीकेंड का वार काफी मजेदार होगा। इस बार शो में काफी स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। 

Bigg Boss 18: फिनाले से पहले कट गया ‘बिग बॉस’ से इस मजबूत कंटेस्टेंट का पत्ता, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन