Bigg Boss 18: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के शुरू होने से पहले ही लोगों के बीच इसे लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है। हर कोई फिर से सलमान खान को शो होस्ट करते हुए देखने के लिए उत्साहित है। इसके साथ ही दर्शकों को यह जानने में दिलचस्पी है कि कौन-कौन इस बार शो का हिस्सा बनने वाला है। यह सभी सस्पेंस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है।

हालांकि, उससे पहले संभावित लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जो बिग बॉस के इस नए सीजन का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं, खबर आई कि उर्फी जावेद की बहन अस्फी जावेद सलमान खान के शो का हिस्सा बनने वाली हैं। अब खुद उन्होंने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है। चलिए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा है।

अस्फी बनेंगी बिग बॉस की कंटेस्टेंट

उर्फी जावेद की बहन अस्फी अपनी बहन की तरह ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स भी हैं। ऐसे में पिछले काफी समय से यह चर्चा थी कि अस्फी बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट बनकर हिस्सा ले सकती हैं। अब खुद उर्फी की बहन ने इसे लेकर पोस्ट किया है और अपना रिएक्शन दिया है।

अस्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन अफवाहों को खारिज किया है और पोस्ट में लिखा कि हे एवरीवन। ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं कि मैं बिग बॉस 18 में हिस्सा ले रही हूं। मैं बिग बॉस नहीं कर रही हूं और ना ही मुझे शो के लिए अप्रोच किया गया है। इसके आगे उन्होंने लिखा कि मैं पहले से ही अपने खुद के रियलिटी शो फॉलो कर लो यार का हिस्सा हूं और मैं अभी एक्टिंग प्रोजेक्ट्स देख रही हूं।

इस दिन शुरू होगा शो

बता दें कि बिग बॉस 18 रविवार 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। शो के अभी तक कई प्रोमो सामने आ चुके हैं और फैंस अब इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। अभी तक शोएब इब्राहिम, धीरज धूपर, निया शर्मा समेत कई लोगों के नाम सामने आ चुके हैं, जिन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है।

आने वाले दिनों में मेकर्स कंटेस्टेंट के प्रोमो वीडियो शेयर करना शुरू कर देंगे। वहीं, इस बार बिग बॉस के घर में 18 कंटेस्टेंट आने वाले हैं।