Bigg Boss 18 Updates: टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 18 वां सीजन शुरू हो चुका है। शो का प्रीमियर 6 अक्टूबर को हुआ था और कंटेस्टेंट्स ने BB हाउस में एंट्री की थी। अब दो दिन बीत चुके हैं और कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े भी शुरू हो चुके हैं। ‘बिग बॉस 18’ का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हिस्सा रह चुके शहजादा धामी और ‘बधाई दो’ एक्ट्रेस चुम दरांग के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

प्रोमो में दिखाया गया कि शहजादा ने चुम को कुछ ऐसा कहा जिससे वो नाराज हो गईं और दोनों में बहस शुरू हो गई। शहजादा को कहते देखा गया, “मिर्ची लग रही है।” जिसपर चुम ने कहा, “ये चटनी?” इसके बाद शहजादा ने कहा, “तुम्हारे उधर की है न।” ये सुनकर चुम ने कहा, “मेरे उधर का है मतलब? मैं एक इंडियन हूं और मुझे बुरा लगा।”

दोनों का झगड़ा बढ़ गया और शहजादा ने कहा कि चुम ने उन्हें गाली दी है और वो उनसे माफी नहीं मांगेंगे। हालांकि प्रोमो में शहजादा का कमेंट क्यों आया इसके बारे में स्पष्ट नहीं हो पाया है। मगर ये पता चल गया है कि आने वाला एपिसोड मसालेदार होने वाला है।

दूसरे प्रोमो में विवियन डीसेना और शहजादा के बीच स्टारडम को लेकर बातचीत दिखाई गई है। विवियन कहते हैं, “स्टारडम पाने में सालों लग जाते हैं और केवल वो लोग ही टिक पाते हैं जिन्होंने लंबे समय तक संघर्ष किया है।” इस बात से शहजादा सहमत नहीं दिखते और विवियन आगे कहते हैं, “एक्टर आजकल स्टारडम को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं और यह बात उनके सिर चढ़ जाती है।”

‘बिग बॉस’ के इस सीजन में राइटर और लाइफ कोच अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा, विवियन डीसेना, ‘वायरल भाभी’ हेमा शर्मा, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, करणवीर मेहरा, अविनाश सहित कुल 18 प्रतियोगी शामिल हुए। मिश्रा, शहजादा धामी, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, चूम दरांग, चाहत पांडे और तेजिंदर सिंह बग्गा सहित अन्य प्रतियोगियों के साथ गधराज नाम का गधा भी शामिल है। बिग बॉस 18, “टाइम का तांडव” की थीम के साथ, कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा है और जो लोग ओटीटी पर देखना चाहते हैं उनके लिए शो जियो सिनेमा स्ट्रीम हो रहा है।