Bigg Boss 18 Updates: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में बीते हफ्ते तीन कंटेस्टेंट्स घर से बाहर हुए। पहले मिड वीक एविक्शन में दिग्विजय राठी का पत्ता कटा और इसके बाद एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा भी शो से बाहर हो गई हैं। वहीं, अब शो में कुछ ही कंटेस्टेंट्स रह गए हैं, जो फिनाले तक पहुंचने के लिए जबरदस्त गेम खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। नए हफ्ते के साथ ही शो में काफी बवाल भी देखने को मिला है।

सबसे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आई कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा पर कई आरोप लगाए। इसके बाद घर में राशन टास्क हुआ, जिसमें काफी हंगामा देखने को मिला और फिर ईशा सिंह ने भी अविनाश मिश्रा से अपनी दोस्ती खत्म कर दी, जिसके बाद एक्टर बौखला गए और बिग बॉस की चीजों को तोड़ते हुए दिखाई दिए।

TV Adda: कौन हैं अद्रिजा रॉय? रूपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ की नई आध्या, अलीशा परवीन को किया है रिप्लेस

कशिश ने अविनाश को कहा ‘वुमनाइजर’ और ‘चीपस्टर’

दरअसल, शो में देखने को मिला कि डाइनिंग टेबल पर बैठे हुए रजत ने करण को बताया कि अविनाश, ईशा और कशिश के साथ मिलकर कथित लव-ट्रायंगल बनाने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद कशिश ने भी अविनाश पर कई आरोप लगाए। उस दौरान ईशा और अविनाश किचन में काम कर रहे थे।

पहले रजत ने कहा कि अविनाश में नॉमिनेशन में कहा था कि कशिश उनके पास आई थी, एंगल बनाने के लिये। इसके बाद वह कहते हैं कि आपस में इस चीज को क्लियर कर लो। फिर एक्टर कहते हैं कि मैंने रीजन दिया था। फिर अविनाश-कशिश में बहस शुरू हो जाती है। कशिश ने कहा कि तुमने ऐसा नहीं कहा था कि शो में फ्लेवर की कमी है। हमें ये करना चाहिए हमें ये फ्लेवर शो को देना चाहिए।

हमको साथ में और टाइम बिताना चाहिए, ताकि मैं आपसे और सीख जाऊं। हालांकि, अविनाश इन बातों से इनकार करते हैं। एक्टर कहते हैं कि आप आई थी मेरे पास, मैं नहीं आया था। बाद में कशिश ने अविनाश को ‘वुमनाइजर’ और ‘घटिया’ कहा। अविनाश जब कशिश से उल्टा सवाल करने लगे, तो कशिश ने कहा कि अबे तू चांटे खाएगा, तू ऋतिक रोशन नहीं है।

बाद में ये बहस इतनी बढ़ गई और कि अविनाश ने मान लिया कि उन्होंने ऐसा कहा था। वहीं, शो का अब एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें ईशा, अविनाश के साथ अपनी दोस्ती खत्म करते हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद अविनाश इतना बौखला जाते हैं कि सभी कंटेस्टेंट्स पर चिल्लाते हुए दिखाई देते हैं। साथ ही घर में तोड़-फोड़ करते हुए भी दिखाई देते हैं। 

TV Adda: ‘तुम्हें रिप्लेस किया जा रहा है…’, राजन शाही ने कही थी अलीशा परवीन से ये बात, रूपाली गांगुली की वजह से ‘अनुपमा’ से बाहर हुईं ‘आध्या’?