Bigg Boss 18 TRP: ‘बिग बॉस’ का 18वां सीजन 6 अक्तूबर को शुरू हुआ था, लेकिन प्रीमियर वाले दिन से लेकर अब तक शो को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इस सीजन की टीआरपी दिन पर दिन गिर रही है। रियल खबरी द्वारा शेयर की गई डिटेल के मुताबिक ये सीजन अब तक का सबसे कम पसंद किए जाने वाला सीजन है। सीजन 13 के बाद शो की टीआरपी में लगातार गिरावट देखने को मिली है।
इसका एक कारण सलमान खान का लगातार शो में न बने रहना भी हो सकता है। दर्शक बतौर होस्ट उन्हें ही इस शो में देखना पसंद करते हैं, लेकिन वर्क कमिटमेंट या उनकी पर्सनल लाइफ में चल रही दिक्कतों के चलते वो हर वीकेंड का वार होस्ट नहीं कर पा रहे हैं। इससे पहले सबसे कम टीआरपी ‘बिग बॉस 15’ की रही थी, लेकिन 18वां सीजन टीआरपी के मामले में सबसे पीछे चल रहा है।
बता दें कि टीआरपी लिस्ट में ये शो टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया है। सलमान खान के अलावा शो को होस्ट करने रोहित शेट्टी, एकता कपूर तक आए, लेकिन इसकी टीआरपी टस से मस नहीं हुई। इस बार फैंस के बीच शो का कोई क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है। सोशल मीडिया रिस्पॉन्स की मानें तो इसकी वजह इस सीजन के कंटेस्टेंट्स हैं, जो दर्शकों को पसंद नहीं आ रहे हैं।
शो के कंटेस्टेंट्स के पास मुद्दे नहीं हैं, मेकर्स उन्हें बाकी सीजन की तुलना में और भी दिलचस्प टास्क दे रहे हैं, लेकिन कंटेस्टेंट्स को किसी टास्क का फायदा उठाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मेकर्स ने शो में तड़का लगाने के लिए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स दिग्विजय राठी और कशिश कपूर को भी बुलाया, लेकिन उनके आने से भी खास फर्क नहीं पड़ पाया है।
बता दें कि पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा टीआरपी सीजन 13 को मिली थी। इसके बाद से सारे सीजन की टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि आरफीन शो से बाहर हो चुके हैं और बाहर आते ही उन्होंन अंदर के कई राज खोल डाले हैं। उन्होंने बिग बॉस के शो के बारे में क्या कहा है, पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…