Chaahat Pandey Bigg Boss 18: दो दिन बाद शुरू हो रहे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का अच्छा खासा बज बना हुआ है। गुरुवार को मेकर्स ने इसमें शामिल होने वाले दो कंटेस्टेंट की झलक फैंस को दिखाई थी और अब उन्होंने तीसरा प्रोमो भी शेयर कर दिया है, जिसमें एक महिला कंटेस्टेंट दिखाई दे रही हैं। यह प्रोमो देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। पहले दो कंटेस्टेंट के वीडियो देख फैंस ने अंदाजा लगा लिया था कि वह कौन है। हालांकि, तीसरा प्रोमो देख लोग थोड़े कन्फयूज हो गए हैं।

बिग बॉस को बताया ससुराल

जियो सिनेमा ने अपने एक्स हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखने को मिल रहा है कि एक महिला कंटेस्टेंट कहते हुए नजर आ रही हैं कि छोड़कर अपना मायका आ रही हूं अपने पिया जी के घर। बिग बॉस जी आपका इंतजार रहेगा। वहीं, बैकग्राउंड में सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का गाना चल रहा है।

सिर्फ इतना ही नहीं, प्रोमो में कंटेस्टेंट ने व्हाइट आउटफिट पहने हुए में नजर आई है और उन्होंने अपने हाथों पर मेहंदी में बिग बॉस की आंख भी बनाई हुई थी। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि यहां समय कर सकता है इनका हाल बेहाल, वह कौन है जो अपने ससुराल में आ रही है।

फैंस ने लगाए ये कयास

प्रोमो देखने के बाद फैंस ने अपने-अपने कयास लगाने भी शुरू कर दिए हैं। कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर ने इन्हे नायरा बनर्जी बताया, तो कुछ को यह चाहत पांडे लगी। बता दें कि यह कोई और नहीं, बल्कि दंगल पर आने वाले शो नाथ कृष्ण और गौरी की कहानी एक्ट्रेस चाहत पांडे ही हैं। चाहत का नाम पिछले काफी समय से बिग बॉस में शामिल होने के लिए सामने आ रहा था।

ऐसे में अब उनका प्रोमो देख फैंस खुश हो गए हैं। चाहत सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि राजनीति में भी हाथ अजमा चुकी हैं। सलमान खान का यह शो 6 अक्टूबर से आने वाला है। इससे पहले सामने आए दो प्रोमो में शिल्पा शिरोडकर और शहजादा धामी की झलक फैंस को देखने को मिली थी।