Tajinder Bagga On Sidhu Moosewala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को इस दुनिया से गए दो साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन उनके फैंस उन्हें आज भी नहीं भुला पाए हैं। अब बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट तेजिंदर सिंह बग्गा ने सिंगर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि सिद्धू अपनी मौत से पहले एक ज्योतिषी से मिले थे और ज्योतिषी ने सिद्धू को चेतावनी भी दी थी।
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का धमाकेदार आगाज हो गया है। पहले ही दिन इस शो में खूब सारी लड़ाइयां, दोस्ती और मस्ती देखने को मिली। इस दौरान तेजिंदर सिंह बग्गा ने शो में गुणरत्न से बात करते हुए उन्हें लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया, जिसे सुनकर अब दिवंगत सिंगर के फैंस भी हैरान हो गए हैं।
सिद्धू ने दिखाई थी ज्योतिषी को कुंडली
तेजिंदर ने गुणरत्न से बात करते हुए कहा कि शुरू में मुझे ज्योतिष में विश्वास नहीं था, लेकिन मेरा एक ज्योतिषी दोस्त है, जिसका नाम रुद्र है। मैंने एक बार सिद्धू मूसेवाला के साथ उसकी एक तस्वीर देखी। उस समय मैंने उससे पूछा कि वह सिद्धू से क्यों मिला था। फिर इस बारे में उसने मुझे बताया कि सिद्धू उसे अपनी कुंडली दिखाने आया था।
ज्योतिषी ने दी थी ये चेतावनी
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे बताया कि मैं हैरान रह गया, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि सिद्धू भी इस तरह की चीजों में विश्वास रखता है। मेरे दोस्त ने मुझे बताया कि सिद्धू उस दिन उसके साथ 4 घंटे रहा था। यहां तक कि उसने सिद्धू को देश छोड़ने की सलाह भी दी थी। ज्योतिष ने सिद्धू को चेतावनी दी थी कि उनके ऊपर खतरा मंडरा रहा है।
इसके बाद मैंने अपने दोस्त से पूछा कि क्या उसने सिद्धू से बोला था कि उसकी जान को खतरा हो है। इसके जवाब में उसने कहा कि ज्योतिष में हम सीधे तौर पर यह नहीं कह सकते कि किसी की जान को खतरा है, लेकिन मैंने उसको देश छोड़ने की चेतावनी दी थी और सिद्धू ने भी देश छोड़ने की योजना बना ली थी।
तेजिंदर को हो गया था भरोसा
इसके बाद बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट ने कहा कि जब मेरे दोस्त ने मुझे बताया था, तो मैं सोचने लगा था कि जो इंसान 15-20 करोड़ रुपये कमा रहा है, वो एस्ट्रोलॉजर के कहने पर देश छोड़कर क्यों जाएगा। उस समय मुझे लगा था कि मैं तो ऐसा कभी नहीं करता। हालांकि, चेतावनी देने के 8 दिन बाद ही सिद्धू की हत्या हो गई। बस तब से मैं एस्ट्रोलॉजी में विश्वास करने लगा हूं।