सलमान खान (Salman khan) का टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का आगाज 6 अक्टूबर को किया गया। शो में 18 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई। इसमें टीवी से लेकर सिनेमा जगत के कई जाने-माने चेहरों के नाम शामिल हैं। शो में पहले दिन से ही घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। शो में पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक 90 के दशक की एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी हैं। ऐसे में अब अभिनेत्री ने अपना दर्द बयां किया है कि ‘बिग बॉस’ से पहले उनके पास काम तक नहीं था और लोग उन्हें एंटरटेन भी नहीं करते थे।
दरअसल, शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बात की थी। इस दौरान उन्होंने सिनेमा जगत में काम ना मिलने को लेकर बात भी की थी। उन्होंने कहा था कि वो बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं। उनकी बेटी हमेशा से ही उनसे कहती थी कि उन्हें इसमें हिस्सा लेना चाहिए। उनकी बेटी अब 20 साल की हैं और अब उन्हें लगा कि बिग बॉस में जाने का यही सही समय है।
काम को लेकर छलका दर्द
शिल्पा शिरोडकर ने काम को लेकर कहा कि वो काम ढूंढने और लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रही थीं। हर कोई उनसे कहता रहा कि कोई काम नहीं है। उन्होंने बिग बॉस में एंट्री को लेकर कहा कि उन्होंने इसे इसलिए करने का फैसला किया क्योंकि वो एक एक्टर हैं और वो इसे अपना काम मानती हैं। उन्होंने कहा कि जब एक्टिंग में रोल ही नहीं मिल रहे थे तो सोचा कि ‘बिग बॉस’ ही कर लिया जाए। उनका मानना है कि ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो आगे के रास्ते को खोल देता है।
लोग फोन पर भी नहीं देते थे जवाब- शिल्पा
इसके साथ ही शिल्पा शिरोडकर ने आगे कहा कि ‘बिग बॉस’ से पहले उनके पास काम नहीं था। उन्हें काम की तलाश थी। वो फोन भी करती थीं तो कोई उनका फोन पर भी जवाब नहीं देता है। अगर कोई देता भी है तो एकदम डिप्लोमैटिक कि अभी इंडस्ट्री में कुछ भी नहीं हो रहा है। जब मौका मिलेगा तो वो बुला लेंगे। एक्ट्रेस ने बताया कि हाल ही में उनके साथ ऐसा ही कुछ हुआ। शिल्पा ने बताया कि उनसे लोग मिलने के लिए भी तैयार नहीं थे। लोग अलग तरह से देखते हैं। ‘बिग बॉस’ करने को वो एक काम मानती हैं।
आपको बता दें कि शिल्पा शिरोडकर ने 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं। इतना ही नहीं, वो नम्रता शिरोडकर की बहन और टॉलीवुड के प्रिंस कहे जाने वाले महेश बाबू की साली हैं। उन्होंने अपने करियर में ‘गोपी किशन’, ‘गज गामिनी’, ‘बारूद’ और ‘दिल ही तो है’ जैसी कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है।
