90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) इन दिनों ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ रही हैं। ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लेने के दौरान अभिनेत्री ने कहा था कि उनके पास काम नहीं था। लोग उनके मिलने के लिए भी तैयार नहीं थे। यहां तक कि लोग उनसे फोन पर भी बात नहीं करते थे। ऐसे में उनके पास काम करने के लिए ‘बिग बॉस’ अच्छा ऑप्शन था। इसी बीच अब शिल्पा ने ‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी जिंदगी के उस दर्द के बारे में बताया, जिससे वो गुजर चुकी थीं। वो बुरी तरह टूट गई थीं। इस दौरान उनका साथ बहन नम्रता ने नहीं बल्कि एक शख्स ने दिया था, जिसने अपना करियर भी दांव पर लगा दिया था। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
दरअसल, ‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में शिल्पा शिरोडकर, गुणरत्न के साथ अपना दर्द बांटा था। इस दौरान शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि वो साल 2008 में बुरी तरह से टूट गई थीं। इसकी वजह थी कि उनके माता-पिता गुजर गए थे। ये उनकी जिंददी का सबसे मुश्किल दौर रहा था। इस दौरान उनके पति अपरेश रंजीत ने उनके लिया काफी कुछ कुर्बान किया था। शिल्पा ने बताया था कि जब उनके पेरेंट्स गुजर गए थे तो वो 2008 में क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रही थीं। वहीं, उनके पति करियर की ऊंचाई पर थे। लेकिन, वाइफ शिल्पा के लिए सब कुछ छोड़कर इंडिया में शिफ्ट गए थे।
पति ने दांव पर लगाया था करियर
इसके साथ ही शिल्पा शिरोडकर ने आगे बताया था कि अगर उस समय उनके पति अपरेश कहते कि वो कुछ नहीं छोड़ेंगे और उन्हें कुर्बानी देने के लिए कहते तो वो आज अपने करियर में अलग मुकाम पर होते। एक्ट्रेस कहती हैं कि उनके मुश्किल वक्त में उनके पति पिलर बनकर खड़े रहे।
इसके बाद गुणरत्न ने की हिम्मत की तारीफ की। वो उनसे कहते हैं कि अगर शिल्पा इंडस्ट्री छोड़कर उस समय नहीं जातीं तो उनके पास माधुरी दीक्षित के जैसा स्टारडम होता। इस पर शिल्पा कहती हैं कि नसीब की बात है और उन्हें किसी चीज का कोई पछतावा नहीं है।