Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के साथ सलमान खान होस्ट के तौर पर फिर से वापसी करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में शो का टीजर आया जिसमें सलमान खान का स्वैग दिख रहा है। बिग बॉस के कई कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में पहले शहजादा धामी का भी नाम था, लेकिन अब खबर आ रही है कि शहजादा धामी को ड्रॉप कर दिया गया है।

एक करीबी सोर्स ने हमें बताया है कि शहजादा धामी को बिग बॉस 18 के लिए फाइनल कर लिया गया था, मगर लंबी चौड़ी डिमांड की वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। राजन शाही के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान के रोल में शहजादा धामी को कास्ट किया गया था। मगर कुछ ही महीनों के बाद मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था। बताया गया कि शहजादा ने क्रू के साथ बदतमीजी की थी साथ ही उनका रवैया सेट पर अच्छा नहीं था। ये रिश्ता… से बाहर होने के बाद से ही खबरें आने लगी थीं शहजादा अब बिग बॉस 18 में नजर आ सकते हैं, उन्हें ऑफर मिला भी, मगर फाइनल होने के बाद उन्होंने यहां भी इतनी डिमांड रखीं कि मेकर्स ने उन्हें लेने का आइडिया ही ड्रॉप कर दिया।

शहजादा धामी के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही का किरदार निभाने वाली प्रतीक्षा होनमुखे को भी शो से बाहर किया गया था। दोनों के अफेयर की खबरें भी सेट से आती थीं।

बिग बॉस 18 में ये कंटेस्टेंट्स हुए कन्फर्म

करीबी सोर्स ने हमें बताया है कि बिग बॉस में अभी तक जो कन्फर्म कंटेस्टेंट्स हैं उनमें धीरज धूपर, शोएब इब्राहिम, चाहत पांडे, ज़ान खान, देबचंद्रिमा रॉय, देबचंद्रिमा सिंघा रॉय, सायली सालुंखे, मीरा देवस्थले, ऋत्विक धनजानी, ईशा कोप्पिकर, शांति प्रिया और दिग्विजय राठी का नाम शामिल है। इनके अलावा समीरा रेड्डी का नाम भी सामने आ रहा है।

कब और कहां देखें बिग बॉस 18

बिग बॉस 18 का प्रीमियर 5 अक्टूबर, शनिवार को कलर्स चैनल पर होगा। प्रीमियर रात 9 बजे से शुरू होगा। सलमान खान शो के होस्ट होंगे। 5 अक्टूबर से ये शो जनवरी तक चलने की उम्मीद है।