Shalin Bhanot Bigg Boss: ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट शालीन भनोट इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान बिना उनका नाम लिए इशारों-इशारों में ईशा सिंह को छेड़ते हुए दिखाई दिए। इसके बाद कुछ फैंस ने यह मानना शुरू कर दिया कि शालीन-ईशा दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बात से इनकार किया। इसके बाद करणवीर मेहरा ने भी एक्ट्रेस से शालीन को लेकर कई सवाल किए।
वहीं, अब शालीन भनोट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘बिग बॉस 18’ को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने शो के एक कंटेस्टेंट को सपोर्ट भी किया है। ऐसे में बहुत से लोगों को लग रहा होगा कि शालीन ने अपनी बेस्ट फ्रेंड ईशा सिंह या फिर खतरों के खिलाड़ी में उनके साथ दिखाई दे चुके करणवीर मेहरा को ही सपोर्ट किया होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने अपने वीडियो में जिसका नाम लिया है उसे सुन आप हैरान हो जाएंगे।
शालीन ने किया किसे सपोर्ट?
शालीन भनोट को अपने वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि विवियन डीसेना मेरे करीबी दोस्त नहीं हैं और न ही वह मेरे करीबी सर्कल में हैं, जिसके साथ मैंने कभी काम किया हो। मैं बस उनसे कई बार सोशली मिला हूं, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं है। अभी तक मैंने ‘बिग बॉस 18’ में जो भी देखा है और उसमें विवियन को लेकर जो भी देखा वह मुझे काफी पसंद आया है।
इसके आगे शालीन ने कहा कि विवियन बहुत सम्मानित और प्रतिष्ठित इंसान हैं, जो इस गेम को बहुत गरिमा के साथ खेल रहे हैं और मुझे ये बहुत पसंद आया। ऐसे में मैं चाहता हूं कि आप सभी विवियन को सपोर्ट करें, वो ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएं। भगवान करें वो शो जीत जाएं।
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
अब उनका यह वीडियो देखने के बाद लोग इस पर अपना-अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ईशा ने लगता है शालीन का हार्ट ब्रेक कर दिया। एक अन्य ने लिखा कि पता नहीं चल क्या रहा है। वहीं, हालिया एपिसोड में करणवीर मेहरा ने ईशा सिंह से कई सवाल पूछे यहां पढ़े पूरी खबर।