Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं। टीवी का ये विवादित शो अगले महीने अक्टूबर से शुरू होने वाला है। ऐसे में इसके फैंस भी शो को लेकर काफी एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं और वह ये जानने के लिए बेताब हैं कि कौन-कौन से सेलेब्स इस बार कंटेस्टेंट बनकर शो में अपना जलवा दिखाने के लिए आने वाले हैं।

अभी तक छोटे पर्दे के कई सेलेब्स और कुछ यूट्यूबर का नाम सामने आ चुका है। हालांकि, अब हर कोई मेकर्स की तरफ से फाइनल नाम सुनने का इंतजार कर रहा हैं। कंटेस्टेंट के नामों के बीच अब इसके पहले प्रोमो को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

कब आएगा बिग बॉस 18 का पहला टीजर

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि ये रियलिटी शो 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। ऐसे में अगर इसी डेट पर बिग बॉस 18 शुरू होता है, तो अब इसमें कुछ ही दिन बाकी हैं और जल्द ही अब मेकर्स इसके प्रोमो भी शेयर करना शुरू कर देंगे।

बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस ताजा खबर के मुताबिक, शो का पहला प्रोमो यानी टीजर वीडियो इस वीकेंड के आसपास आ सकता है। साथ ही यह भी बताया गया है कि पहले टीजर वीडियो में लोगों को शो की थीम के बारे में हिंट मिल सकता है। ये खबर सुनने के बाद सलमान खान के फैंस भी काफी खुश हो गए हैं, क्योंकि एक बार फिर वह अपने पसंदीदा स्टार को ये शो होस्ट करते हुए देखेंगे।

सलमान ने शुरू की शूटिंग?

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर सलमान खान की कुछ वीडियो और फोटोज काफी वायरल हुई थी, जिसमें कहा गया कि भाईजान ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि सुपरस्टार होस्ट सलमान खान के साथ टेलीविजन बिग बॉस सीजन 18 के पहले प्रोमो के लिए बहुत उत्साहित हूं। वहीं, दूसरे ने लिखा कि मैं इसके लिए एक्साइटेड हूं।

इस बार शो में धीरज धूपर, करण पटेल, सुरभि ज्योति, हर्ष बेनीवाल, सोमी अली और एलिस कौशिक समेत कई लोग शामिल हो सकते हैं। हाल ही में बताया गया कि अगर धीरज इस शो का हिस्सा बनते हैं, तो वह इसके सबसे महंगे कंटेस्टेंट साबित हो सकते हैं।