Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: ‘बिग बॉस 18’ इस समय काफी मजेदार हो गया है। एक तरफ जहां घरवालों के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है, तो वहीं मेकर्स ने मिड वीक एविक्शन करवा दिया, जिसमें दिग्विजय राठी घर से बाहर हो गए। ऐसे में अब शो में उथल-पुथल मच गई है। वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान भी कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाने वाले हैं और वह कुछ कंटेस्टेंट्स से दिग्विजय को सपोर्ट न करने को लेकर भी बात करते हुए दिखाई देने वाले हैं।

सलमान ने पूछा इन कंटेस्टेंट्स से सवाल

‘बिग बॉस 18’ का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान शो के कंटेस्टेंट्स चुम, शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा से सवाल करते हुए दिखाई देते हैं। शो के होस्ट इन तीनों से दिग्विजय का साथ न देने या श्रुतिका की रैंकिंग पर सवाल न उठाने के लिए आड़े हाथों लिया है। सलमान खान ने कहा कि उनमें से किसी ने भी श्रुतिका से यह क्यों नहीं पूछा कि उन्होंने दिग्विजय को 11वें नंबर पर क्यों रखा, यह एक ऐसा फैसला था, जिसकी वजह से दिग्विजय को बाहर होना पड़ा।

TV Adda: ‘मेरे लिए यह चौंकाने वाला था’, ‘अनुपमा’ नहीं छोड़ना चाहती थीं अलीशा परवीन, बोलीं- नहीं पता ऐसा क्यों हुआ…

इसके साथ ही सलमान खान ने शिल्पा को फिर से सेफ खेलने और एडिन को वोट देने के लिए फटकार लगाई। होस्ट ने कहा कि यह दिग्विजय और यामिनी के बीच था और उनका एक वोट बहुत बड़ी भूमिका निभाता। ‘बिग बॉस’ के प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान कहते हैं कि मुझे चुम और शिल्पा से सवाल करना है। कल आप सबको मौका मिला बिग बॉस द्वारा दूसरे घर वालों पर आरोप लगाने का। इसके बाद चुम इसका ठीकरा श्रुतिका पर फोड़ती हैं कि उनकी वजह से दिग्विजय बाहर हो गए।

इसके बाद सलमान कहते हैं कि करण आपको लगता है कि शिल्पा ने अपना एक वोट खराब कर दिया। फिर शिल्पा से कहते हैं कि आपने श्रुतिका से क्यों नहीं बोला कि ये अपने ग्रुप का है बचा ले। इसके बाद अविनाश कमेंट करते हैं कि ये उनका प्लान था और इसके बाद दोनों के बीच बहस हो जाती है। लास्ट में करण, दिग्विजय से माफी मांगते हैं, लेकिन सलमान कहते हैं कि ये अब बोलकर क्या फायदा है करण।

YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाला है बड़ा बवंडर, समृद्धि शुक्ला ने खोला अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर राज